AUS-W vs IND-W, 1st ODI Match Preview (मैच प्रीव्यू):
ऑस्ट्रेलिया महिला (AUS-W) और भारत महिला (IND-W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 5 दिसंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसी हीली इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर है, WBBL के दौरान उन्हें बाएं घुटने में चोट लगी थी। हीली की गैरमौजूदगी में ताहलिया मैक्ग्रा टीम की कमान संभालेगी। वहीं, हरमनप्रीत कौर भारत की कमान संभालती हुई नजर आएगी।
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पिछली वनडे सीरीज मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी, जिसमें टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की थी। वहीं, भारतीय टीम ने पिछली सीरीज अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी, जिसमें टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।
AUS-W vs IND-W, 1st ODI Match Details (ऑस्ट्रेलिया महिला और भारत महिला मैच डिटेल्स):
मैच | वेन्यू | दिन और समय | लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | यहाँ देखे |
ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारत महिला, पहला वनडे | एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिसबेन | 5 दिसंबर, सुबह 9ः50 बजे (भारतीय समयानुसार) | Star Sports Network and Disney+Hotstar | AUS-W vs IND-W Match Live Score |
AUS-W vs IND-W Head-to-Head Records in T20Is (हेड टू हेड रिकॉर्ड):
मैच | ऑस्ट्रेलिया महिला ने जीते | भारत महिला ने जीते | नो रिजल्ट | टाई |
53 | 43 | 10 | 00 | 00 |
Pitch Report (पिच रिपोर्ट):
एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिसबेन की पिच तेज गेंदबाजों को अधिक मदद करती हुई नजर आती है। हालांकि, जब बल्लेबाज एक बार सेट हो जाते हैं तो रन बनाना आसान हो जाता है। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है।
Probable Playing XIs (संभावित प्लेइंग 11):
ऑस्ट्रेलिया महिला (Australia Women):
बेथ मूनी (विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैकग्रा (कप्तान), एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, मेगन शट्ट, सोफी मोलिन्यू, डार्सी ब्राउन
भारत महिला (India Women):
स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (ऋता घोष), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, प्रिया मिश्रा, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी
Probable Best Batter of the Match (संभावित बेस्ट बल्लेबाज)- स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करती हुई नजर आ सकती है। उन्होंने भारत के लिए पिछले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। स्मृति ने अब तक 88 वनडे मैचों में 45 के औसत से 3690 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है।
Probable Best Bowler of the Match (संभावित बेस्ट गेंदबाज)- एलिस पेरी
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिस पेरी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी करती हुई नजर आ सकती है। उन्होंने अब तक 147 वनडे मैचों में 4.36 की इकॉनमी से 165 विकेट चटकाए हैं।
AUS-W vs IND-W, 1st ODI Today’s Match Prediction: जो भी टीम पहले गेंदबाजी करेगी को मैच में जीत दर्ज करेगी
सिनैरियो 1
ऑस्ट्रेलिया महिला ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 50-60
पहली पारी का स्कोर- 200-220
ऑस्ट्रेलिया महिला ने जीत दर्ज की
सिनैरियो 2
भारत महिला ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 45-55
पहली पारी का स्कोर- 190-200
भारत महिला ने जीत दर्ज की