T20 World Cup 2024, AFG vs AUS Match Prediction, Match 48: अफगानिस्तान (Afghanistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) सुपर 8 के ग्रुप 1 की टीम है और दोनों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 48वां मैच Arnos Vale Ground Kingstown, St Vincent स्टेडियम में 23 जून को सुबह 6 बजे से खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया अभी तक इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच नहीं हारी है, वहीं अफगानिस्तान के पास उन्हें हराने की बड़ी चुनौती होने वाली है। आइए AFG vs AUS मैच के लिए सारे पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11 का आंकलन कर पता लगाने की कोशिश करते हैं की कौन सी टीम मैच जीतेगी?
AFG vs AUS Match Details- अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप के 48वें मुकाबले के लिए मैच डिटेल्स
मैच | स्थान | दिनांक और समय | लाइव स्ट्रीमिंग विवरण | यहाँ देखे |
अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, मैच 48, T20 World Cup 2024 | Arnos Vale Ground Kingsto | रविवार, सुबह 6 बजे (IST) | Star Sports, Hotstar Website and App | AFG vs AUS मैच का लाइव स्कोर |
AFG vs AUS Head to Head Records- अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स
Matches Played | Afghanistan Won | Australia Won | N/R | Tied |
1 | 0 | 1 | 0 | 0 |
AFG vs AUS के बीच टी20 वर्ल्ड कप के 48 वें मैच के लिए पिच रिपोर्ट:ये मुकाबला आर्नोस वेल स्टेडियम, किंग्सटाउन में खेला जाएगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगी क्योंकि यहां रन चेज करने वाली टीम का रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर रहा है।
इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, हालांकि, बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार बल्लेबाजी और अफगानिस्तान के घातक स्पिन अटैक के बीच का यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।
AFG vs AUS की संभावित प्लेइंग 11 टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच 48 के लिए
Afghanistan
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, नजीबुल्लाह जादरान, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
Australia
मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू वेड, ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
AFG vs AUS Probable Best Batter of the Match (संभावित बेस्ट बल्लेबाज)-
डेविड वॉर्नर ने पिछले मैच में 35 गेंदों में 53 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ भी वह अपनी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।
AFG vs AUS Probable Best Bowler of the Match (संभावित बेस्ट गेंदबाज)-
राशिद खान ने पिछले मैच में अपने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके थे। वहीं, स्पिन फ़्रेंडली पिच होने के कारण वह और भी घातक बनकर निकलेंगे।
यह भी चेक करे:- AUS vs ENG Dream11 Prediction
AFG vs AUS Today’s Match Prediction: ऑस्ट्रेलिया जीतेगा आज का मैच
सिनैरियो 1
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 40-50
पहली पारी का स्कोर- 150-160
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीता
सिनैरियो 2
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 50-60
पहली पारी का स्कोर- 175-185
ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की