RR vs RCB (Photo Source: BCCI/IPL)
RR vs RCB, Eliminator, 1st Innings Highlights: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला आज (22 मई) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बोर्ड पर लगाए हैं। रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 34 रन की पारी टीम के लिए खेली।
RR vs RCB: बेंगलुरु ने पावरप्ले में गंवा दिया था कप्तान का विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहला विकेट 37 के स्कोर पर गंवाया था। पांचवें ओवर में फाफ डु प्लेसिस ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ पुल करते हुए जोरदार शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन डीप मिड विकेट पर रोवमेन पॉवेल ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका था। उन्होंने 14 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन की पारी खेली। आरसीबी ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बोर्ड पर लगाए थे।
Rovman Powell stunning catch dismisses RCB Skipper in High-Pressure Eliminator.pic.twitter.com/4gLX6aEyXJ#RovmanPowell #RRvRCB #RCBvsRR #IPL2024 #SanjuSamson #DineshKarthik #IPLFinal #Eliminator #Haarcb #Chokli #RajasthanRoyals #viratkohli #Siraj
— six6slive (@six6slive) May 23, 2024
युजवेंद्र चहल के शिकार बने विराट कोहली
विराट कोहली एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन आठवें ओवर में युजवेंद्र चहल के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। उन्होंने डीप मिड विकेट की ओर छक्का लगाने का प्रयास किया था, लेकिन डोनोवन फेरेइरा ने अच्छा कैच पकड़ा। विराट कोहली ने 24 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली। टीम ने 56 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया था।
Yuzi denies a King Kohli show today 🤯#RRvRCB #IPLonJioCinema #TATAIPL #TATAIPLPlayoffs #IPLinBhojpuri pic.twitter.com/INmgT933pl
— JioCinema (@JioCinema) May 22, 2024
RR vs RCB: ग्रीन और पाटीदार नहीं खेल पाए बड़ी पारी
शुरुआती दो झटकों के बाद कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार के बीच साझेदारी पनपते हुए नजर आ रही थी। लेकिन 13वें ओवर में कैमरन ग्रीन रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ विकेट गंवा बैठे, और 41 रनों पर रजत पाटीदार और ग्रीन के बीच की साझेदारी टूटी। कैमरन ग्रीन ने 21 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली। फिर इसी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए।
Ravichandran Ashwin Magic Dismisses Cameron Green and Glenn Maxwell,pic.twitter.com/7OFxIuNH2f#RavichandranAshwin #Rashwin #CameronGreen #GlennMaxwell #viratkohli #RovmanPowell #RRvRCB #RCBvsRR #IPL2024 #SanjuSamson #DineshKarthik #IPLFinal #Eliminator #Haarcb #Chokli
— six6slive (@six6slive) May 23, 2024
रजत पाटीदार फिर 15वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आवेश खान की गेंद पर मिड-ऑफ पर रियान पराग को कैच थमा बैठे। रजत पाटीदार ने 22 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रनों की पारी खेली।
आवेश खान ने 19वें ओवर में दिनेश कार्तिक और लोमरोर का लिया विकेट
राजस्थान रॉयल्स के लिए आवेश खान ने कमाल का 19वां ओवर डाला, उन्होंने मात्र 5 रन देकर दिनेश कार्तिक (11) और माहिपाल लोमरोर (32) का विकेट चटकाया। आवेश खान ने अपने स्पैल के शुरुआती दो ओवरों में 30 रन दे दिए थे। लेकिन फिर वापसी की और टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
आवेश खान ने 3 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।