KKR vs PBKS (Photo Source: IPL/BCCI)
IPL 2024 का 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डेंस, कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए नरेन और साल्ट की अर्धशतकीय पारी की बदौलत KKR ने छह विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए।
इस मुकाबले के पहली पारी की बात करें तो एक बार फिर सुनील नरेन और फिल साल्ट ने कोलकाता को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 138 रन जोड़े। सुनील नरेन ने इस मैच में तेज तर्रार पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 71 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान नरेन ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए, और उनका स्ट्राइक रेट 221.88 का रहा।
वहीं फिल साल्ट ने भी 37 गेंदों में 202 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह चौके और इतने ही छक्के लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर (39 रन), आंद्रे रसल (24 रन) और श्रेयस अय्यर (28 रन) बल्लेबाजी के लिए आए। सभी ने तेज तर्रार पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो पंजाब किंग्स के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। सैम करन ने चार ओवर में 60 रन देकर एक विकेट लिया। अर्शदीप ने 45 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। वहीं राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि पंजाब किंग्स की टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं।
केकेआर के लिए एक आईपीएल पारी में सर्वाधिक छक्के
18 बनाम डीसी, विशाखापत्तनम, 2024
18 बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2024
17 बनाम सीएसके, चेन्नई, 2018
17 बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2019
KKR vs PBKS:पहली पारी के कुछ वीडियो हाइलाइट्स
Perfect it to perfection 💥Sunil Narinepic.twitter.com/KlGfPMg9vQ#KKRvsPBKS #KKR #TATAIPL #TATAIPL2024 #ViratKohli𓃵 #PBKSvsKKR #JonnyBairstow #ShashankSingh #IPLUpdate #RinkuSingh #PunjabKings #PBKS
— six6slive (@six6slive) April 27, 2024
Arsh 𝙙𝙚𝙖𝙩𝙝-𝙗𝙤𝙬𝙡𝙞𝙣𝙜 Singh 😮💨#KKRvPBKS #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLinPunjabi pic.twitter.com/8TnNx7iDmt
— JioCinema (@JioCinema) April 26, 2024
We knew you needed a replay of these shots 😌#KKRvPBKS #IPLonJioCinema #TATAIPL #PhilSalt pic.twitter.com/mVJwMWBiW1
— JioCinema (@JioCinema) April 26, 2024
Quick fire maximums ft. Shreyas Iyer#KKR nearing the 2️⃣5️⃣0️⃣-run mark!
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #KKRvPBKS | @KKRiders pic.twitter.com/Cdj9sG1SES
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024