SRH vs KKR (Photo Source: BCCI/IPL)
IPL 2024, SRH vs KKR Final: 1st Innings Highlights: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एमए. चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में आज (26 मई) खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो गलत साबित हुआ।
हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। पैट कमिंस ने सर्वाधिक 24 रन की पारी टीम के लिए खेली।
SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में गंवा दिए थे 3 विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा था। मिचेल स्टार्क की शानदार गेंद पर अभिषेक शर्मा (2) बोल्ड हो गए थे।
AN ABSOLUTE RIPPER! 🤩
As spectacular as it gets from Mitchell Starc ⚡️
He gets the in-form Abhishek Sharma early 🔥
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #KKRvSRH | #Final | #TheFinalCall pic.twitter.com/K5w9WIywuR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
वैभव अरोड़ा ने फिर दूसरे ओवर में ट्रैविस हेड को गोल्डन डक पर आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। जिसके बाद राहुल त्रिपाठी गलत शॉट खेलकर 9 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। स्टार्क की गेंद पर रमनदीप सिंह ने मिड-विकेट पर एक बेहतरीन कैच पकड़ा था। पावरप्ले में हैदराबाद ने 3 विकेट गंवाकर 40 रन बनाए थे।
मार्करम, रेड्डी और शाहबाज का भी नहीं चला बल्ला
हर्षित राणा ने आज अपने स्पैल के पहले ओवर में ही नीतिश कुमार रेड्डी (13) को अपना शिकार बनाया। तीन लगातार स्लोवर गेंदों के बाद हर्षित ने फुल लेंथ के साथ 146 की स्पीड से गेंद फेंकी थी। नीतिश कुमार रेड्डी ने ड्राइव लगाने का प्रयास किया था। लेकिन आउटसाइड एज लगा और विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक शानदार कैच पकड़ा।
जिसके बाद 11वें ओवर में आंद्रे रसेल ने एडेन मार्करम (20), और 12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने शाहबाज अहमद (8) को आउट किया।
Edged and taken! 💪
The impact player now departs for #SRH as Andre Russell takes his second wicket! 💜
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #KKRvSRH | #Final | #TheFinalCall pic.twitter.com/etfTGGi38D
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
SRH vs KKR: हर्षित राणा ने हेनरिक क्लासेन को किया बोल्ड
पारी के 15वें ओवर में हेनरिक क्लासेन को आउट कर हर्षित राणा ने हैदराबाद को बहुत बड़ा झटका दिया था। धीमी गेंद पर क्लासेन ने ड्राइव लगाते हुए शॉट लगाने का प्रयास किया था, लेकिन इनसाइड एज लगा और गेंद स्टंप्स से टकरा गई। हेनरिक क्लासेन 17 गेंदों में एक चौके की मदद से मात्र 16 रन बना पाए।
कप्तान पैट कमिंस ने 19 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली।
आंद्रे रसेल ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
आंद्रे रसेल ने 2.3 ओवरों में 19 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उन्होंने एडेन मार्करम (20), अब्दुल समद (4) और पैट कमिंस (24) का विकेट चटकाया। मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं वैभव अरोड़ा, सुनील नारायाण और वरुण चक्रवर्ती के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।