CSK vs PBKS (Photo Source: IPL/BCCI)
IPL 2024 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला गया। मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली।
CSK के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए करना पड़ा संघर्ष
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी रही, टीम ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन बनाए। यहां से ऐसा लग रहा था येलो टीम एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहेगी। लेकिन फिर शुरू हुआ चेन्नई का फॉल ऑफ विकेट। CSK को पहला झटका रहाणे के रूप में लगा, जो 24 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं उसके बाद अगली हो गेंद पर शिवम दुबे बिना खाता खोले गोल्डन डक पर आउट हुए। इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा चार गेंदों में 2 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद इंपैक्ट प्लेयर के रूप बल्लेबाजी करने आए समीर रिजवी ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन वो कुछ खास इंपैक्ट नहीं डाल पाए।
रिजवी 23 गेंदों में 21 रन बनाकर चलते बने। अंत में फैंस को माही का मैजिक देखने को मिला। धोनी ने 11 गेंदों में 14 रन बनाए और सीएसके 20 ओवर में 162 रन बनाने में कामयाब रही। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान ऋतुराज ने बनाए। उन्होंने 48 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली।
PBKS के गेंदबाजों ने किया कमाल
वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो पंजाब की तरफ से हरप्रीत बरार और राहुल चाहर सबसे सफल गेंदबाज रहे। हरप्रीत ने चाट ओवर के 17 रन देकर दो विकेट लिए, वहीं चाहर ने भी 16 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह ने एक एक विकेट लिया। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि पंजाब इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं।
Recap Harpreet Brar’s 2 wickets in the same over 🙌
He finishes his spell with these wickets for just 17 runs 👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #CSKvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/iya1OG2qED
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2024
Maximum 💪 💥
Consecutive fifties for captain Ruturaj Gaikwad and he now leads the Orange Cap race 👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #CSKvPBKS | @ChennaiIPL pic.twitter.com/RLw1nk5Qug
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2024
Maximum 💪 💥
Consecutive fifties for captain Ruturaj Gaikwad and he now leads the Orange Cap race 👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #CSKvPBKS | @ChennaiIPL pic.twitter.com/RLw1nk5Qug
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2024
Thala is here 😌#TATAIPL #CSKvPBKS #IPLonJioCinema #IPLinTamil #MSDhoni pic.twitter.com/yykA0l4PR3
— JioCinema (@JioCinema) May 1, 2024
A 💥 end to the powerplay for the hosts!#TATAIPL #CSKvPBKS #IPLonJioCinema pic.twitter.com/OwtAXuOhNe
— JioCinema (@JioCinema) May 1, 2024
The artist performing his art 🎨 😎
Chepauk roars to MS Dhoni’s fireworks 💥
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #CSKvPBKS | @ChennaiIPL pic.twitter.com/WE7AnyBR8e
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2024