Sri Lanka Cricket Team (Photo Source: Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए इस वक्त जिम्बाब्वे में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। सुपर-6 क्वालीफायर मुकाबले में 2 जुलाई का महामुकाबला जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे 32.2 ओवरों में ही 165 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद श्रीलंका ने 33.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ श्रीलंका आगामी वर्ल्ड कप 2023 में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम पहली बन गई है।
महिश तीक्षणा की धारदार गेंदबाजी का छाया जलवा
जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर-6 मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिम्बाब्वे ने मात्र दो रन के स्कोर पर पहले ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया था। जॉयलॉर्ड गुंबी शून्य पर दिलशान मधुशंका के हाथों पवेलियन लौट गए।
जिसके बाद कप्तान क्रेग एरविन (14 रन) पर विकेट गंवा बैठे। सीन विलियम्स और सिकंदर रजा एक अच्छी पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन सीन विलियम्स (56 रन) पर महिश तीक्षणा के हाथों आउट हो गए। और सिकंदर रजा (31 रन) पर दसुन शनाका के हाथों विकेट गंवा बैठे।
श्रीलंका के लिए महिश तीक्षणा और दिलशान मधुशंका ने शानदार खेल दिखाया। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 7 विकेट अपने नाम किया। महिश तीक्षणा ने 8.2 ओवरों में 25 रन देकर 4 विकेट लिया और दिलशान मधुशंका ने 5 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिया। वहीं मथीशा पथिराना ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिया और दसुन शनाका के नाम एक विकेट शामिल रहा।
यह भी पढ़े- एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच के टॉप 5 मुकाबले
पाथुम निशांका की शतकीय पारी ने श्रीलंका को दिलाई जीत
जिम्बाब्वे के खिलाफ 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को शानदार शुरूआत मिली। पाथुम निशांका और दिमुथ करूणारत्ने के बीच पहले विकेट के लिए 103 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। दिमुथ करूणारत्ने (30 रन) पर विकेट गंवा बैठे। पाथुम निशांका ने 102 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली। और कुशल मेंडिस ने 42 गेंदों में 25 रनों की नाबाद पारी खेली।