
Yuzvendra Chahal (Image Credit- Twitter X)
Yuzvendra Chahal Networth: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल चर्चा का विषय बने हुए हैं। वजह है उनका धनश्री वर्मा के साथ तलाक। गौरतलब है कि करीब जून 2022 से चहल और धनश्री अलग-अलग रह रहे थे।
तो वहीं, दोनों की तलाक की खबरों के बीच आज 20 मार्च को मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। दोनों का आपसी सहमति से तलाक हो गया है। चहल ने धनश्री को करीब 4.75 एलिमनी राशि भी दी है।
बता दें कि दिसंबर 2020 में शादी करने के करीब दो साल से भी कम समय के भीतर दंपत्ति का तलाक हो गया है। खैर, आज इस खबर में हम आपको युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए शुरू करते हैं:
इतनी संपत्ति के मालिक हैं युजवेंद्र चहल
इंटरनेट पर उलब्ध जानकारी के अनुसार युजवेंद्र चहल की कुल संपत्ति करीब 45 करोड़ रुपये है, जो उनके क्रिकेट करियर, आईपीएल सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश से आती है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चहल को 18 करोड़ की भारी-भरकम राशि देकर पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था, जिसके बाद उनकी नेटवर्थ में थोड़ा इजाफा हुआ है।
साथ ही चहल ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापन के लिए जरिए भी काफी पैसा कमाते हैं। वह वीवो, नाइकी, वूम 11 और फंटा जैसी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं। साथ ही चहल के पास गुरुग्राम में एक आलीशान घर होने के साथ, पोर्शे और मर्सडीज बेंज सी क्लास कार भी है।
खैर, अब चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले हैं। बता दें कि चहल आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चहल ने खेले गए 160 मैचों में कुल 205 विकेट अपने नाम किए हैं। देखने लायक बात होगी कि आगामी आईपीएल सीजन में चहल कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?