Yuzvendra Chahal (Image Credit-Instagram)
घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो गया है, जहां स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal भी अपनी घरेलू टीम हरियाणा से खेल रहे हैं। वहीं इस शानदार गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में खुद को साबित कर दिया है, जिसके बाद चहल का एक सोशल मीडिया पोस्ट फैन्स के बीच खासा वायरल हो रहा है।
बड़े टूर्नामेंट में काफी समय से नहीं मिला मौका
वैसे तो Yuzvendra Chahal अपने प्रदर्शन के मामले में काफी सफल रहे हैं, लेकिन फिर भी इस खिलाड़ी की किस्मत ने कई बार बड़ा खेल किया है। साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में चहल का चयन नहीं हुआ था, तो साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में वो चुने गए थे लेकिन वहां उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उसके बाद इस साल एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए भी उनका भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज का भी वो हिस्सा नहीं हैं।
BCCI से पंगा ले रहे हैं Yuzvendra Chahal?
*विजय हजारे ट्रॉफी का युजी चहल ने किया शानदार आगाज।
* Yuzvendra Chahal ने उत्तराखंड के खिलाफ लिए 6 विकेट।
*चहल ने गेंद के साथ तस्वीर पोस्ट की, लिखा तंज भरा कैप्शन।
*स्पिनर ने लिखा- किसी भी तरह, काम का Reward जरूर मिलेगा।
एक नजर Yuzvendra Chahal के उस पोस्ट पर
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
कुछ ऐसा रहा था कल के मैच में प्रदर्शन
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
इधर टीम इंडिया ने भी किया जीत के साथ आगाज
दूसरी ओर टीम इंडिया वर्ल्ड कप की हार को पीछे छोड़ चुकी है, जहां कल सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच खेला था। आखिरी गेंद तक गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की थी, साथ ही इस मैच में भारत की तरफ से जीत के हीरो रिंकू सिंह रहे थे। जिन्होंने आखिरी गेंद पर टीम इंडिया के लिए जीत की कहानी लिखी, वहीं अब 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हैं और अगला मैच 26 तारीख को खेला जाएगा।