Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)
इस बार के वर्ल्ड कप में फिरकी फनकार यानी की Yuzvendra Chahal आपको नजर नहीं आएंगे, जिससे फैन्स काफी ज्यादा निराश है। भले ही चहल ने एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज नहीं खेली हो, लेकिन वो क्रिकेट से दूर नहीं हुए। जहां ये स्पिनर काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड चला गया था और उन्होंने वहां दमदार प्रदर्शन किया।
लाल गेंद से भी किया Yuzvendra Chahal ने कमाल
जी हां, जैसे चहल को पता चला की वो वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे, वैसे ही उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया था। जहां Yuzvendra Chahal ने KENT टीम से 2 काउंटी मैच खेलते हुए 9 विकेट अपने नाम किए, साथ ही फैन्स भी चहल को लाल गेंद से गेंदबाजी करते हुए देख काफी खुश नजर आए।
लगता है कुछ ज्यादा ही पार्टी कर ली Yuzvendra Chahal ने
*काउंटी क्रिकेट के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ वक्त बिता रहे हैं चहल।
*साथ ही बाकी खिलाड़ियों के साथ चहल ने की जमकर पार्टी।
*चहल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर खिलाड़ियों के साथ कुछ तस्वीरें की हैं शेयर।
*जिसमें ये स्पिन गेंदबाज पूरे पार्टी मूड में आ रहा है नजर।
Yuzvendra Chahal ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की ये तस्वीरें
Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)
काउंटी मैच से चहल की एक तस्वीर
A post shared by Kent Cricket (@kentcricket)
वर्ल्ड कप को लेकर बयान दे ही दिया स्पिनर ने
युजी चहल ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में ना चुने जाने को लेकर बयान दे ही दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है। चहल ने कहा की चयन ना होने पर उनका थोड़ा बुरा लगा था, लेकिन उनका मिशन जीवन में आगे बढ़ना है। साथ ही आगे बोलते हुए युजी ने ये भी कहा था कि 3 वर्ल्ड कप हो चुके हैं और उन्हें इन चीजों की आदत हो गई है। दरअसल, साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में चहल को नहीं चुना गया था, वहीं 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में वो टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं अब वो वर्ल्ड कप 2023 में नहीं चुने गए हैं।