Yuzvendra Chahal And Dhanashree (Image Credit- Instagram)
धीरे-धीरे Yuzvendra Chahal का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म होने की तरफ बढ़ रहा है, जहां इस खिलाड़ी को अब मौके मिलने बंद हो गए हैं। अगर चहल को टीम इंडिया में चुना भी जाता है, तो उसके बाद भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिलता है। लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी खुद को सोशल मीडिया पर खुश दिखा रहा है।
फिर टीम इंडिया से बाहर हुए Yuzvendra Chahal
जी हां, एक बार फिर से बिना किसी कारण के Yuzvendra Chahal का टीम इंडिया से पत्ता काट दिया गया है, श्रीलंका के दौरे के लिए चहल को ना वनडे टीम में चुना गया है और ना ही टी20 में। आखिरी बार चहल टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नजर आए थे, लेकिन वहां भी उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
अपना गम छुपा रहे हैं Yuzvendra Chahal इन तस्वीरों के पीछे
*सोशल मीडिया पर स्पिनर Yuzvendra Chahal ने कुछ तस्वीरें की पोस्ट।
*इन तस्वीरों में चहल वाइफ Dhanashree Verma के साथ नजर आ रहे हैं।
*इस क्यूट पोस्ट के कैप्शन में स्पिन गेंदबाज ने बनाया दिल वाला इमोजी।
*टीम इंडिया में चयन ना होने के बाद खुद को खुश दिखा रहा है स्पिनर।
Yuzvendra Chahal ने हाल ही ये तस्वीरें शेयर की है
View this post on Instagram
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
स्पिनर का ये लुक भी पसंद आएगा आपको
View this post on Instagram
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
आपको याद है आखिरी बार चहल कब खेले थे टीम इंडिया से?
Yuzvendra Chahal को पहले टीम इंडिया से लगातार वनडे-टी20 मैचों में मौके मिलते थे, वहीं स्पिनर ने आज तक कभी भी भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है। दूसरी ओर साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में चहल को चुना नहीं गया था, तो साल 2022 और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में वो टीम के साथ थे लेकिन एक भी मैच उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। दूसरी ओर चहल ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2023 में खेला था, वहीं आखिरी टी20 इंटरनेशनल वो अगस्त 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। ऐसे में अब चहल आपको आगामी घरेलू सत्र खेलते हुए नजर आ सकते हैं, साथ ही टीम इंडिया में अब उसी खिलाड़ी की जगह बनेगी जो घरेलू क्रिकेट खेलेगा।