Yuzvendra Chahal And Kuldeep Yadav (Image Credit-Instagram)
कुलदीप यादव के साथ स्पिनर Yuzvendra Chahal की दोस्ती पक्की है, जहां दोनों मैदान के बाहर भी एक खास Bond शेयर करते हैं। साथ ही दोनों एक-दूसरे को सालों से जानते हैं, इस बीच चहल ने अपने खास दोस्त के लिए कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जो सोशल मीडिया की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
साथ में खेले दोनों को काफी समय हो गया है
Yuzvendra Chahal और कुलदीप यादव की जोड़ी कुलचा नाम से मशहूर है, साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने एक-साथ मिलकर कई बल्लेबाजों का शिकार किया है। लेकिन अब इन दोनों को साथ में खेले काफी समय हो गया है, जहां कुलदीप और चहल ने साथ में आखिरी मैच साल 2023 में खेला था और वो मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ था। साथ ही चहल ने भी टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 अगस्त में ही खेला था।
Yuzvendra Chahal को कुलदीप यादव की याद आ रही है बहुत
*स्पिनर Yuzvendra Chahal ने कुलदीप यादव के लिए खास पोस्ट किया है शेयर।
*जहां इस पोस्ट में युजी चहल और कुलदीप यादव की साथ में काफी सारी तस्वीरे हैं।
*साथ ही चहल ने कैप्शन में लिखा- Partner in crime, always and forever।
*वहीं फैन्स ने कमेंट कर लिखा- हम मैदान पर कुलचा की जोड़ी को काफी मिस करते हैं।
ये पोस्ट वायरल हो रहा है अब Yuzvendra Chahal का
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
हाल ही में कुलदीप यादव गए थे ऑस्ट्रेलिया की एक खास जगह पर
A post shared by Kuldeep yadav 🇮🇳 (@kuldeep_18)
चहल खेलेंगे अब घरेलू क्रिकेट
इस समय चहल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, उसके बाद वो भारत लौटेंगे और फिर घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखाएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ उनका टी20 सीरीज खेलना मुश्किल लग रहा है, वहीं आखिरी बार वो टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम के साथ थे और उस टूर्नामेंट में उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इससे पहले साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी चहल टीम इंडिया का हिस्सा थे और वहां भी उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।