(Image Credit- Instagram)
वैसे तो Yuzvendra Chahal इंस्टा पर अपने फनी अवतार के लिए मशहूर हैं, लेकिन लगता है आज-कल उनके जीवन में कुछ सही नहीं चल रहा है। जिसका सबूत उनके सोशल मीडिया पोस्ट और इंस्टा स्टोरी दे रही है, इसी कड़ी में उन्होंने फिर से कुछ ऐसा शेयर कर दिया है जिसने उनकी निजी जीवन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
पंजाब टीम ने Yuzvendra Chahal पर भरोसा जताया है
Yuzvendra Chahal ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 अगस्त में खेला था, उसके बाद वो कई बार भारतीय टीम में चुने गए लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन उसके बाद भी IPL मेगा ऑक्शन में पंजाब टीम ने चहल पर पूरा भरोसा जताया, ऐसे में इस टीम ने स्पिनर को 18 करोड़ की रकम में अपने नाम किया। उससे पहले चहल राजस्थान टीम का हिस्सा थे और वहां भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
Yuzvendra Chahal के जीवन में अब कौनसा गम आ गया?
*रिपोर्ट्स के तहत Chahal और उनकी वाइफ Dhanashree के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है।
*इस बीच स्पिन गेंदबाज युजी चहल ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
*तस्वीर में चहल समंदर के किनारे अकेले बैठे नजर आए, फैन्स ने पूछा- क्या हो गया भाई।
*दूसरी ओर चहल ने इंस्टा स्टोरी पर भगवान की तस्वीर शेयर की एक संदेश लिखा है।
*लिखा-किसी को डर है की भगवान देख रहा है और किसी को भरोसा है की भगवान देख रहा है
इस तस्वीर को लेकर फैन्स ने किए Yuzvendra Chahal से कुछ सवाल
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
स्पिन गेंदबाज ने एक संदेश के साथ भगवान की तस्वीर भी शेयर की थी
(Image Credit- Instagram)
इंस्टाग्राम पर गजब का क्रेज है Dhanashree Verma को लेकर
जी हां, युजी चहल की वाइफ यानी की Dhanashree Verma भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां उनकी रील्स और हॉट तस्वीरें सुपर वायरल हो जाती है। वैसे Dhanashree पेशे से एक डांस कोरियोग्राफर है, साथ ही वो कई सारे म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। दूसरी ओर उनको इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, तो वो खुद 1,118 लोगों का अकाउंट फॉलो करती हैं।