BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Yashasvi Jaiswal घूम रहे थे ‘Garden’ में, SKY ने कमेंट कर कप्तान रोहित की दिलाई याद

Yashasvi Jaiswal घूम रहे थे Garden में SKY ने कमेंट कर कप्तान रोहित की दिलाई याद

Yashasvi Jaiswal घूम रहे थे Garden में SKY ने कमेंट कर कप्तान रोहित की दिलाई याद

Yashasvi Jaiswal And SKY (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैच के दौरान अपने अतरंगी डायलॉग के लिए मशहूर हैं, जहां Stump Mic से हिटमैन के काफी शब्द मशहूर हुए हैं। ऐसी ही एक बात उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान बोली थी, जो काफी वायरल हुई थी। अब सूर्यकुमार यादव ने Yashasvi Jaiswal को वो ही बात याद दिला दी है, जिसके बाद वो पोस्ट सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा ही वायरल होने लगा है फैन्स के बीच।

कप्तान रोहित पर होगा ज्यादा प्रेशर

जी हां, टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू कर चुकी है, इस बीच हर बार की तरह इस बार भी टीम और कप्तान रोहित पर ट्रॉफी जीतने का ज्यादा प्रेशर होगा। साथ ही रोहित को कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी से भी खुद को साबित करना होगा, बताया ये भी जा रहा है कि हिटमैन के करियर का ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है। वहीं इस बार IPL के दौरान रोहित का बल्लेबाजी में प्रदर्शन मिला-जुला रहा और इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया था।

कप्तान रोहित, Yashasvi Jaiswal और ये Garden…

*New York पहुंचे Yashasvi Jaiswal ने अपनी तस्वीरों को किया शेयर।
*Garden सिटी की थी तस्वीरें, SKY ने किया कप्तान रोहित से जुड़ा कमेंट।
*सूर्यकुमार यादव ने लिखा- संभल कर, गार्डन में घूमेगा तो पता है ना।
*वहीं SKY के इस वायरल कमेंट पर आए 56 हजार से ज्यादा लाइक्स।

Yashasvi Jaiswal के इस पोस्ट पर किया SKY ने कमेंट

View this post on Instagram

A post shared by Yashasvi Jaiswal (@yashasvijaiswal28)

कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम ने किया अभ्यास शुरू

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

पंत को लेकर भी उत्साहित हैं फैन्स

टी20 वर्ल्ड कप के जरिए ऋषभ पंत की टीम इंडिया में भी वापसी हो रही है, वहीं पंत की धाकड़ बल्लेबाजी देखने के लिए फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं। साथ ही New York पहुंचने के बाद पंत ने अपनी फिटनेस पर भी काम शुरू कर दिया है, जिससे जुड़ी एक रील वीडियो भी इस खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। वैसे अंतिम 11 में संजू से पहले पंत को मौका मिलना पक्का है।

Exit mobile version