Yash Dayal (Photo Source: BCCI/IPL)
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल के इंस्टाग्राम हैंडल से आज इस्लामी विरोधी कुछ स्टोरी पोस्ट हुए, जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। हालांकि, कुछ देर बाद पोस्ट डिलीट हो गई। वहीं उसके कुछ देर बाद एक और स्टोरी पोस्ट हुई, जिसमें यश दयाल ने मांगी।
हालांकि, अब इस पूरे मामले में यश दयाल की ओर से एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के हैक होने की बात कही है।
यश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा, आज मेरे इंस्टा हैंडल से दो स्टोरी पोस्ट की गई। दोनों मैंने नहीं की थी। मैंने इसको लेकर अधिकारियों को रिपोर्ट कर दिया है। मुझे लगता है कि कोई और मेरा इंस्टा अकाउंट चला रहा था और उसी ने ये पोस्ट किए हैं। मैं अपने अकाउंट को वापस पाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं सभी समुदायों का सम्मान करता हूं और आज की फोटो मेरी सच्ची आस्था नहीं दर्शाती।
Yash Dayal’s statement on a post on his Instagram profile that spoke about love jihad. pic.twitter.com/GeThThOBMv
— Arani Basu (@AraniBasuTOI) June 5, 2023
रिंकू सिंह ने यश दयाल के पांच गेंदों पर जड़े थे पांच छक्के
गौरतलब है कि यश दयाल भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जब उन्हें पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। हालांकि, अभी तक दयाल को भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है।
वहीं हाल ही में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में यश दयाल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उनके लिए सीजन निराशा से भरा रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक लीग के एक मैच में रिंकू सिंह द्वारा लगातार पांच छक्के खाने के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
हालांकि, उन्हें लीग स्टेज के आखिरी दो मैचों में टीम में शामिल किया गया। कुल मिलाकर उन्होंने आईपीएल 2023 में पांच मैचो में 11.78 की इकोनॉमी रेट से दो विकेट लिए। बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया।