BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WTC Points Table: इंग्लैंड को मात देकर भारत ने लगाई लंबी छलांग, हासिल किया दूसरा स्थान

India vs England, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)

Vizag टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मात देकर ना सिर्फ सीरीज में वापसी की है बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है। सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर खिसक गई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

रोहित शर्मा एंड कंपनी की जीत प्रतिशत अब 52.78 प्रतिशत है और वहीं खाते में 38 पॉइंट्स है। भारत ने इस साल के चक्र में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्हें जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला ड्रॉ हुआ है। हालांकि, इंग्लैंड टीम को पायदान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन जीत प्रतिशत में कमी आई है। इस हार के बावजूद वह 8वें पायदान पर है और जीत प्रतिशत 25 हो गई है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया WTC पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है। पैट कमिंस एंड कंपनी के 55 प्रतिशत जीत अंक है। जबकि साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड 50-50 प्रतिशत जीत अंक के साथ क्रमश: तीसरे व चौथे स्थान पर है। अगर भारत तीसरा टेस्ट मुकाबला जीतने में कामयाब रहता है तो वह नंबर-1 पहुंच सकता है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker (@crictracker)

तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में

भारतीय टीम के लिए विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया। वहीं शुभमन गिल ने शतक लगाते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया।

मुकाबले में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे अधिक 9 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। टीम के एकजुट प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब 1-1 से बराबर कर ली है। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है।

 

 

Exit mobile version