BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WTC Final: बाबर आजम के गिफ्ट किए बल्ले से ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ जड़ा शतक!

#image_title

Babar Azam and Travis Head (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की। रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और लंबे समय के बाद टेस्ट में वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा। हालांकि, वह शतक से चूक गए। वहीं शार्दुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

वहीं मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने लंदन के द ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 174 गेंदों में 163 रन बनाए। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेविस हेड और बाबर आजम नजर आ रहे हैं।

वीडियो में पाकिस्तानी कप्तान बाबर को 2021-22 के पाकिस्तान दौरे के दौरान ट्रेविस हेड को अपना एक बैट गिफ्ट करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल होने के बाद फैन्स का मानना है कि यह वही बैट है जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाया है।

यहां देखें ट्रेविस-बाबर का वायरल वीडियो

#BabarAzam ne #TravisHead ko apna bat de kar#india ke against sazish krdi@wwasay @Rizzvi73#WTCFinal2023 #WTC23Final #WTC23 #Gill #ShubmanGill #ViratKohli pic.twitter.com/QhzaHB2Sub

— Muhammad Shehroz 🇵🇰 (@Iam_Shehroz) June 8, 2023

 

भारत की पारी 296 रन पर सिमटी

मुकाबले की बात करें तो पहले दिन पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन के विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने 285 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़े टोटल की ओर ले गए।

हेड के शतकीय पारी के अलावा स्टीव स्मिथ ने 268 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 121 रन बनाए। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 469 रन पर सिमट गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार विकेट झटके। जबकि मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दबदबा बनाया और भारत के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रमशः 15, 13, 14 और 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

रवींद्र जडेजा ने पारी को संभालने की कोशिश की और 51 गेंदों पर 48 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। लेकिन नाथन लियोन ने उन्हें आउट कर टीम इंडिया को पांचवां झटका दिया। तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे (89) और शार्दुल ठाकुर (51) ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन टीम 296 रन पर सिमट गई।

Exit mobile version