BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WTC 2025 Points Table: अंकतालिका में भारत की बादशाहत बरकरार, बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका

Team India (Photo Source: X)

WTC 2025 Points Table: भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा लिए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक और टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की है। भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया। भले ही टीम इंडिया की दो टेस्ट सीरीज अभी WTC 2023-25 चक्र में बाकी हैं, लेकिन टीम इंडिया 2-0 से बांग्लादेश को हराकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर बनी हुई है।

वहीं, बांग्लादेश की टीम को कानपुर टेस्ट मैच में 7 विकेट से मिली हार से WTC पॉइंट्स टेबल में करारा झटका लगा है। टीम इंडिया कानपुर टेस्ट मैच से पहले 71.67 फीसदी जीत के साथ शीर्ष पर थी और अब टीम इंडिया का जीत प्रतिशत बढ़कर 74.24 हो गया है। बांग्लादेश की टीम इस मैच से पहले 39.29 प्रतिशत जीत के साथ पांचवें पायदान पर थी और अब खिसककर सातवें स्थान पर पहुंच गई है।

WTC 2025 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत 62.50 का है। तीसरे पायदान पर श्रीलंका की टीम है, जिसने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था। श्रीलंका का जीत प्रतिशत 55.56 है। चौथे पायदान पर इंग्लैंड की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत 42.19 है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र की अंकतालिका में पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से पहले अफ़्रीकी टीम छठे स्थान पर थी। साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 38.89 है। वहीं, छठे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने अब तक 37.50 फीसदी के हिसाब से मैच जीते हैं।

सातवें स्थान पर बांग्लादेश है, जिसका जीत प्रतिशत अब घटकर 34.38 हो गया है। 8वां स्थान पर पाकिस्तान की टीम है, जबकि वेस्टइंडीज इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर है।

Updated WTC Points Table: भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के बाद

नंबर
टीम
मैच
जीत
हार
ड्रॉ
पॉइंट्स
जीत%
1.
भारत
11
8
2
1
98
74.24
2.
ऑस्ट्रेलिया
12
8
3
1
90
62.50
3.
श्रीलंका
9
5
4
0
60
55.55
4.
इंग्लैंड
16
8
7
1
81
42.19
5.
साउथ अफ्रीका
6
2
3
1
28
38.89
6.
न्यूजीलैंड
8
3
5
0
36
37.50
7.
बांग्लादेश
8
3
5
0
33
34.37
8.
पाकिस्तान
7
2
5
0
16
19.05
9.
वेस्टइंडीज
9
1
6
2
20
18.52
Exit mobile version