Australia Cricket Team (Image Source: X)
WTC 2023-25 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में मेहमान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया है। इस जीत के बाद कंगारू टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गयी है। वहीं टीम इंडिया दूसरे स्थान पर खिसक गई है।
बता दें कि डब्ल्यूटीसी 2023-25 के साइकल में ऑस्ट्रेलिया की यह पांचवीं जीत है और 56.25 प्रतिशत के साथ उसके 54 पॉइंट्स हो गए हैं। इसके बाद भारत 54.16 प्रतिशत और 26 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं साउथ अफ्रीका 50 प्रतिशत और 12 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है।
टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया
इससे पहले भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पायदान पर थी, जब उसने साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराया था। हालांकि, उसकी यह नंबर-1 पोजीशन ज्यादा दिन तक उसके पास रह नहीं पाई। अब ऑस्ट्रेलिया ने पहला स्थान हासिल कर लिया है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में भी पहले स्थान पर काबिज है, जबकि भारतीय टीम को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह दूसरे स्थान पर है।
The No. 1-ranked Test team are at the top of the WTC table after beating Pakistan 3-0 🏆#AUSvPAK pic.twitter.com/SaULV9HAMB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 6, 2024
अब इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद बदलाव देखने को मिल सकता है। इंग्लैंड की टीम इस WTC 2023-25 पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है, अगर वह भारत के खिलाफ सीरीज जीतने में कामयाब रहता है तो वह खुद की स्थिति मजबूत करने की दिशा में होगी।
आपको बता दें कि टीम इंडिया इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दो साइकल के फाइनल में जगह बना चुकी है। लेकिन उसे दोनों बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पहली बार न्यूजीलैंड ने हराया, जबकि हाल में ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया।
ये भी पढ़ें- ‘बड़े दिलवाले’ निकले डेविड वॉर्नर, अपनी सबसे अजीज चीज मैदान पर ही दे गए गिफ्ट के तौर पर