ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत को 209 रन से करारी शिकस्त दी और इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को उन्होंने अपने नाम किया। भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने दूसरी पारी में 78 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 49 रन बनाए।
हालांकि मुकाबले के बाद विराट कोहली अपने और अपनी टीम के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे। मुकाबला खत्म होने के बाद विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की है जिसमें लिखा है कि, ‘मौन रहना महान शक्ति का स्रोत है।’
जाहिर है विराट कोहली ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहते थे लेकिन इस सीजन में भी वो इसको हासिल नहीं कर पाए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी और अब दूसरे सीजन के फाइनल में भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
विराट कोहली की बात की जाए तो पहली पारी में भी वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और 31 गेंदों में दो चौकों की मदद से सिर्फ 14 रन ही बना पाए थे। विराट कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में 108 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 47 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में दी 209 रनों से मात
बता दें, भारत को यह टेस्ट जीतने के लिए 444 रनों की जरूरत थी। भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 234 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 60 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन का योगदान दिया जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने 23 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 4 विकेट झटके जबकि स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट हासिल किए। मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट अपने नाम किए जबकि कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया टीम अपने प्रदर्शन से काफी खुश होगी। हालांकि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अपने प्रदर्शन से बिल्कुल भी कुछ नहीं है।