BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, जोश हेजलवुड हुए बाहर, इस गेंदबाज को किया गया शामिल

#image_title

Josh Hazlewood and Michael Neser (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह माइकल नीसर को टीम में शामिल किया गया है। बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।

पिछले काफी समय से इस चीज को लेकर बातचीत की जा रही थी कि क्या जोश हेजलवुड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलेंगे या नहीं। हालांकि, वो अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। माइकल नीसर जिनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, उनको हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के साथ तेज गेंदबाजी का जिम्मा स्कॉट बोलैंड उठाते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं भारतीय टीम इस बात से काफी खुश होगी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें जोश हेजलवुड का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि इंग्लैंड की परिस्थिति में स्कॉट बोलैंड और माइकल नीसर दोनों ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

जोश हेजलवुड की चोट को लेकर जॉर्ज बेली ने रखा अपना पक्ष

जोश हेजलवुड की चोट को लेकर जॉर्ज बेली ने कहा कि, ‘जोश को लगभग ग्रीन सिग्नल मिल चुका था, लेकिन हमारा आगामी शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है और हम उनको लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। यह सिर्फ एक टेस्ट मैच नहीं बल्कि पूरे साल की बात है। माइकल नीसर का काउंटी फॉर्म काफी अच्छा है और यह बात हमें पता है कि हमारी तेज गेंदबाजी काफी शानदार है।’

ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, ‘हमें भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलना है, जिसके लिए हम सब काफी उपयुक्त हैं लेकिन उसके अलावा हमें एशेज सीरीज भी खेलनी है। उसे जीतना भी हमारे लिए बेहद जरूरी है और हम इसी वजह से ज्यादा जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं।’

Exit mobile version