Rahul Dravid, Vikram Rathour and Paras Mhambrey (Image Credit- Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले हफ्ते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में, ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
तो वहीं इस हार के बाद राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की अगुवाई वाले मैनेजेमेंट ने आलोचकों के सामने कई प्रकार सवाल खड़े कर दिए है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रोहित-द्रविड़ की जोड़ी ने कोई बड़ा इवेंट गंवाया हो। इससे पहले टीम इंडिया को एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी हार का सामना करना पड़ा है।
हालांकि, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम (बीसीसीआई) टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ की भूमिकाओं की जांच करने के लिए कमर कस रहा है। भले ही टीम सपोर्ट स्टाफ में मौजूद सभी लोग जांच के दायरे में ना आएं, लेकिन बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे पर जांच की तलवार लटक सकती है।
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने दी जानकारी
बता दें कि इनसाइड स्पोर्ट्स की एक खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा- ये सभी चीजें इतनी भी आसान नहीं है। हम ऐसा नहीं कह सकते कि सभी चीजें ठीक नहीं थी। हम भारत में जीतने में कामयाब रहे थे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना कोई मजाक नहीं है।
अधिकारी ने आगे कहा- लेकिन ये सच है कि विदेशी दौरों पर हमारा प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है। तो वहीं इस समय हमें क्रिकेट वर्ल्ड कप को भी ध्यान में रखना चाहिए। अब सिर्फ चार महीने बचे हैं। हम बिना सोचे समझे कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते, लेकिन एक आंतरिक चर्चा जरूर होगी।
फिल्हाल हमारी राहुल (हेड कोच) से कोई बात नहीं हुई है। लेकिन निश्चित रूप से वह वर्ल्ड कप तक मुख्य कोच रहेंगे। वह टीम में रहेंगे या नहीं यह वर्ल्ड कप के परिणाम पर काफी निर्भर करता है। फिल्हाल उनकी भूमिका को लेकर कोई सवाल नहीं है।