Sunil Gavaskar Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कई सवाल खड़े हुए। वहीं फैंस और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के प्रदर्शन की आलोचना की। साथ ही इस बीच रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की भी मांग जोरों पर है। हालांकि BCCI और चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा पर फिर से विश्वास दिखाया है और उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान बनाए रखा है।
लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर चयनकर्ताओं पर सवाल उठाया है। दरअसल उनका कहना है कि, चयनकर्ताओं को रोहित शर्मा से बात करनी चाहिए थी। क्या चयनकर्ताओं ने WTC फाइनल के बाद कोई मीटिंग की, नहीं उन्होंने ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया।
मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कोई जवाबदेही नहीं है- सुनील गावस्कर
बता दें स्पोर्ट्स तक पर बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कोई जवाबदेही नहीं है? क्या आपने WTC फाइनल के बाद कोई बैठक की थी जहां आपने कप्तान की नियुक्ति पर चर्चा की होगी? दरअसल हमारे दिनों में, एक चयन बैठक होती थी जहां कप्तान नियुक्त किया जाता था और फिर दो दिन बाद उसे चयन बैठक में शामिल होने के लिए कहा भी जाता था।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, दरअसल कैप्टन के पास वोटिंग का अधिकार नहीं था, वह एक co-opted सदस्य थे, लेकिन आप पूछ सकते हैं कि क्या उन्हें गेंदबाज, स्पिनर, अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत है। इसके साथ ही उनका कहना था कि, अगर कोई भारतीय कप्तान अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहता है तो भी उसे कभी टीम से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जाता या बदला नहीं जाता और इसे बदलने की जरूरत है। दरअसल 80 या 90 के दशक में ऐसा नहीं था।
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, दरअसल हमारे क्रिकेट में पिछले 10-12 साल से ऐसा नहीं हो रहा है। एक बार जब कप्तान नियुक्त कर दिया जाता है, तो उसे बदला नहीं जाता। भले ही वह लगातार सीरीज दर सीरीज क्यों नहीं हारता हो। दरअसल जब तक व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छा है, कप्तानी बनी रहती है।
लेकिन अगर कोई मजबूत चयनकर्ता होता, तो वह सवाल पूछता कि अश्विन को क्यों नहीं चुना गया, पहले फील्डिंग क्यों चुना गया, ट्रैविस हेड के खिलाफ शॉर्ट बॉल रणनीति का उपयोग करने में इतनी देरी क्यों हुई। ये सवाल बेहद जरूरी है। इसके बाद भी अगर उन्हें कप्तान के रूप में रखा जाएगा, लेकिन जवाबदेही तो होनी ही चाहिए।
यहां पढ़ें: इशांत शर्मा का खुलासा, कहा- पहली मुलाकात में विराट कोहली ने मेरे पायजामा को लेकर बनाया था मजाक