Skip to main content

ताजा खबर

WTC फाइनल में मिली हार के बाद अब सेलेक्टर्स पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- किसी ने भी रोहित से सवाल क्यों नहीं पूछा

Sunil Gavaskar Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कई सवाल खड़े हुए। वहीं फैंस और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के प्रदर्शन की आलोचना की। साथ ही इस बीच रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की भी मांग जोरों पर है। हालांकि BCCI और चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा पर फिर से विश्वास दिखाया है और उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान बनाए रखा है।

लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर चयनकर्ताओं पर सवाल उठाया है। दरअसल उनका कहना है कि, चयनकर्ताओं को रोहित शर्मा से बात करनी चाहिए थी। क्या चयनकर्ताओं ने WTC फाइनल के बाद कोई मीटिंग की, नहीं उन्होंने ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया।

मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कोई जवाबदेही नहीं है- सुनील गावस्कर 

बता दें स्पोर्ट्स तक पर बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कोई जवाबदेही नहीं है? क्या आपने WTC  फाइनल के बाद कोई बैठक की थी जहां आपने कप्तान की नियुक्ति पर चर्चा की होगी? दरअसल हमारे दिनों में, एक चयन बैठक होती थी जहां कप्तान नियुक्त किया जाता था और फिर दो दिन बाद उसे चयन बैठक में शामिल होने के लिए कहा भी जाता था।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, दरअसल कैप्टन के पास वोटिंग का अधिकार नहीं था, वह एक co-opted सदस्य थे, लेकिन आप पूछ सकते हैं कि क्या उन्हें गेंदबाज, स्पिनर, अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत है। इसके साथ ही उनका कहना था कि, अगर कोई भारतीय कप्तान अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहता है तो भी उसे कभी टीम से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जाता या बदला नहीं जाता और इसे बदलने की जरूरत है। दरअसल 80 या 90 के दशक में ऐसा नहीं था।

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, दरअसल हमारे क्रिकेट में पिछले 10-12 साल से ऐसा नहीं हो रहा है। एक बार जब कप्तान नियुक्त कर दिया जाता है, तो उसे बदला नहीं जाता। भले ही वह लगातार सीरीज दर सीरीज क्यों नहीं हारता हो। दरअसल जब तक व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छा है, कप्तानी बनी रहती है।

लेकिन अगर कोई मजबूत चयनकर्ता होता, तो वह सवाल पूछता कि अश्विन को क्यों नहीं चुना गया, पहले फील्डिंग क्यों चुना गया, ट्रैविस हेड के खिलाफ शॉर्ट बॉल रणनीति का उपयोग करने में इतनी देरी क्यों हुई। ये सवाल बेहद जरूरी है। इसके बाद भी अगर उन्हें कप्तान के रूप में रखा जाएगा, लेकिन जवाबदेही तो होनी ही चाहिए।

यहां पढ़ें: इशांत शर्मा का खुलासा, कहा- पहली मुलाकात में विराट कोहली ने मेरे पायजामा को लेकर बनाया था मजाक

আরো ताजा खबर

इन दो प्लेयर्स ने बढ़ाया सेलेक्टर्स का सिर दर्द, उनकी वजह BCCI नहीं कर रहा है चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का ऐलान

Team India (Photo Source: Getty) ICC Champions Trophy 2025 के लिए अब तक 8 में से 5 देश ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका, पाकिस्तान और भारत...

“रोहित और गंभीर के बीच भी कोई मतभेद नहीं है, यह सब बकवास है”- BCCI अधिकारी का सनसनीखेज बयान

Gautam Gambhir & Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोमवार को बताया कि, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और...

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित का बड़ा फैसला, रणजी टीम के साथ करेंगे प्रैक्टिस, 10 साल बाद……

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने हालिया फॉर्म को देखने के बाद अब रणजी ट्रॉफी खेलने का मन बनाया है। वे रेड बॉल...

कराबो मेसो ICC U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण में भी जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं

Karabo Meso (Pic Source-X) दक्षिण अफ्रीका की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कराबो मेसो ने आईसीसी U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और तमाम फैंस का...