BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले राहुल द्रविड़ ने NCA में महिला क्रिकेटरों से की बातचीत 

#image_title

Rahul Dravid (Image Credit- Twitter)

अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में महिला क्रिकेटरों के साथ अपने अनुभव साझा किए हैं एंव उनका प्रोत्साहन किया है।

बता दें कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने महिला क्रिकेट टीम के तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर रवाना होने से पहले खिलाड़ियों से बातचीत की है। गौरतलब है कि इस वक्त क्रिकेटर एनसीए में एक कंडीशनिंग कैंप में हिस्सा ले रही हैं।

तो वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले द्रविड़ ने महिला क्रिकेट टीम के साथ कुछ महत्वपूर्ण समय बिताया है। बता दें कि राहुल के साथ महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ती शर्मा, यस्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा, रिचा घोष, जेमिमा राॅड्रिग्स, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकर, देविका वैध, हरलीन देओल, साइका इशाक, अरूंधती रेड्डी जैसी क्रिकेटर्स मौजूद थी।

तो वहीं महिला क्रिकटरों के साथ इस मीटिंग में राहुल द्रविड़ के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद थे। साथ ही राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपना बहुमूल्य समय महिला क्रिकेटरों को देने के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया है।

#TeamIndia Head Coach Mr. Rahul Dravid had a very insightful interaction with the Senior Women cricketers at NCA, Bangalore. They got a new perspective on preparation, the need for constant improvement and the process of chasing excellence 👌🏻👌🏻

We thank Mr. Rahul Dravid for… pic.twitter.com/0DRkEem1hP

— BCCI (@BCCI) May 24, 2023

द्रविड़ की निगाहें बतौर कोच पहली ट्राॅफी पर

बता दें राहुल द्रविड़ की निगाहें टीम इंडिया को बतौर कोच पहली आईसीसी ट्राॅफी दिलाने पर होंगी। गौरतलब है कि द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लिया था।

हालांकि, टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल तक जरूर पहुंची थी, लेकिन अभी तक द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम एक भी आईसीसी ट्राॅफी नहीं जीती हैं। ऐसे वह वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारियों में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

Exit mobile version