
WPL auction 2025 (Image Credit- Twitter X)
WPL auction 2025 telecast channel: महिला प्रीमियर के आगामी सीजन के लिए मिनी ऑक्शन कल 15 दिसंबर को बेंगलुरू होने वाला है। इस ऑक्शन में शामिल सभी 5 टीमों के पास अपनी टीम को और मजबूत करने का सुनहरा मौका होगा। यह ऑक्शन पिछले महीने आईपीएल के मेगा ऑक्शन के महज तीन हफ्ते बाद देखने को मिला रहा है।
हालांकि, आईपीएल की तरह इस ऑक्शन में ज्यादा खिलाड़ियों की खरीददारी नहीं होने वाली है। सभी पांच टीमों के पास कुल 19 ही खाली स्लाॅट हैं, जिन्हें वे इस मिनी ऑक्शन में भरती हुई नजर आने वाली हैं। कुल 120 खिलाड़ियों पर इस ऑक्शन में बोली लगाने वाली है, जिसमें भारत से 91 और विदेश से 29 खिलाड़ी हैं।
तो वहीं इस ऑक्शन में नजर आने वाली कुछ फेमस क्रिकेटरों के बारे में बताएं तो वे वेस्टइंडीज की डिएंड्रा दाॅतीन, इंग्लैंड की हीतर नाइट और लाॅरेन बेल, ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ और भारत की ऑलराउंडर स्नेह राणा हैं।
खैर, इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों की बिकावली भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगी, तो वहीं ऑक्शन की कवरेज करीब आधे घंटे पहले शुरू हो जाएगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस के बीच यह सवाल काफी आ रहा है कि वे इस ऑक्शन को कब और कहां देख सकते हैं। तो इसी बात की जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं।
WPL 2025: Telecast in India
महिला प्रीमियर लीग के इस ऑक्शन को भारत में आप स्पोर्ट्स 18-1 पर लाइव टेलीकास्ट होते हुए देख सकते हैं। इसी चैनल पर भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे से मिनी ऑक्शन की प्री-कवरेज शुरू हो जाएगी।
WPL 2025: Live streaming in India
तो वहीं महिला प्रीमियर लीग 2025 का ऑक्शन भारत में जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम होता हुआ नजर आएगा। जियो सिनेमा ऐप पर भी भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे से मिनी ऑक्शन की कवरेज शुरू हो जाएगी।
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पठानकोट में खोली आवासीय एलीट क्रिकेट अकादमी
PSL को बनाएंगे ग्लोबल लीग: CEO सलमान नसीर ने टूर्नामेंट विस्तार पर जताई उम्मीद

