
Deandra Dottin (Photo Source: Twitter)
WPL Auction 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आज 15 दिसंबर, रविवार को बेंगलुरू में हो रहा है। इस ऑक्शन में कुल 124 खिलाड़ियों पर बोली जारी है। तो वहीं इन खिलाड़ियों में से सभी पांच टीमें स्क्वाॅड में खाली पड़ी 19 जगहों को भरती हुई नजर आएंगी।
दूसरी ओर, इस मिनी ऑक्शन में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा दाॅतीन (Deandra dottin) सोल्ड होने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं। बता दें कि मिनी ऑक्शन में इस दिग्गज ऑलराउंडर को खरीदने के लिए यूपी वाॅरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच गजब की फाइट देखने को मिली।
लेकिन अंत में गुजरात जायंट्स ने 1.7 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि गुजरात ने मिनी ऑक्शन के लिए बकाया 2.7 करोड़ की राशि में आधे से ज्यादा दाॅतीन को खरीदने के लिए खर्च कर दी। देखने लायक बात होगी कि आगामी सीजन में वह गुजरात जायंट्स के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाली हैं?
Deandra dottin के क्रिकेट करियर पर एक नजर
वेस्टइंडीज की 33 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर के क्रिकेट करियर के बारे में बताएं, तो इस साल हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उन्होंने अपने रिटायरमेंट को वापिस लेकर, प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की घोषणा की थी।
महिला क्रिकेट में खेले गए 143 वनडे मैच में अनुभवी खिलाड़ी ने 30.54 की औसत और 79.9 के स्ट्राइक रेट से कुल 3727 रन बनाए हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में खेले गए 132 मैचों में दाॅतीन ने 26.08 की औसत से कुल 2817 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में अनुभवी खिलाड़ी का बेस्ट स्कोर 112* रन रहा है।
इसके अलावा गेंदबाजी में इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने वनडे 27.29 की औसत और 4.87 की इकाॅनमी से कुल 72 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में दाॅतीन ने 18.32 की औसत और 6.39 की इकाॅनमी से कुल 67 विकेट अपने नाम किए हैं।
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

