Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WPL 2025, GG-W vs MI-W: अनुभवी गेंदबाजी के सामने पस्त हुई गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से मैच को किया अपने नाम 

WPL 2025, GG-W vs MI-W: अनुभवी गेंदबाजी के सामने पस्त हुई गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से मैच को किया अपने नाम 

WPL 2025, GG-W vs MI-W: अनुभवी गेंदबाजी के सामने पस्त हुई गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से मैच को किया अपने नाम 

Gujarat Giants Women vs Mumbai Indians Women (Image Credit- Twitter X)

Womens Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग के जारी तीसरे सीजन का 5वां मैच आज 18 जनवरी को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस (GG-W vs MI-W) की महिला टीमों के बीच खेला गया।

बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले तो कमाल की गेंदबाजी करते हुए गुजरात को 120 रनों पर रोका, और उसके बाद आसान लक्ष्य को पांच विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

GG-W vs MI-W 5वें WPL मैच का हाल

मैच के बारे में आपको बताएं तो मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम मुंबई की कमाल गेंदबाजी के खिलाफ 20 ओवरों में सिर्फ 120 रन ही बना पाई है।

दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर नट सीवर ब्रंट ने बेथ मूनी (1) को कैच आउट कराया, और उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। लाॅरा बुलफार्ट, डी हेमलता, एश्ले गार्डनर और डिएंड्रा दाॅतीन जैसे खिलाड़ी आज रन बनाने में असफल रहे।

गुजरात ने पावरप्ले में ही टाॅप ऑर्डर के चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे, जिसकी वजह से गुजरात बड़ा स्कोर करने में असफल साबित रही। वो तो अंत में हरलीन देओल ने 32 और काशवी गौतम ने 20 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से टीम एक सम्मानजक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की महिला टीम की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। सभी गेंदबाजों ने गेंद से बेहतरीन खेल दिखाया। ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा अमेलिया कर और नट सीवर ब्रंट को 2-2 विकेट मिले, तो शबनम इस्माइल व अमनजोत कौर भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहीं।

तो वहीं, जब मुंबई गुजरात से मिले 121 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 16.1 ओवर में पांच विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मुंबई के लिए नट सीवर ब्रंट ने 57 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version