Delhi Capitals Women vs Royal Challengers Bengaluru Women (Image Credit- Twitter X)
Womens Premier League 2025: जारी महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का चौथा मैच आज 17 फरवरी, सोमवार को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की महिला टीमों के बीच खेला गया।
बता दें कि इस मुकाबले में आरसीबी की महिला टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हरा दिया है। DC से मिले 142 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने स्मृति मंधाना (81 रन) की कप्तानी पारी के दम पर 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
DC-W vs RCB-W चौथा WPL मैच, पहली पारी का हाल
मुकाबले के बारे में आपको बताएं, तो राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम 19.3 ओवरों में कुल 141 रनों पर सिमट गई। मुकाबले में डीसी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा बिना कोई रन बनाए रेणुका सिंह के खिलाफ कैच आउट हो गई।
लेकिन इसके बाद जेमिमा राॅड्रिग्स (34 रन) और मेग लैनिंग (17) के बीच दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। जेमिमा अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन 7वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें विकेट के पीछे रिचा घोष ने स्टंप आउट कर दिया। इसके बाद टीम के लिए अंत में एनाबेल सदलैंड ने 19, मारिजान काप ने 12, सारा ब्रायस ने 23 और शिखा पांडे ने 14 रनों का योगदान दिया।
दूसरी ओर, आरसीबी की महिला टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। रेणुका ठाकुर और जाॅर्जिया बेरहम को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा किम गार्थ और एकता बिष्ट को 2-2 सफलताएं मिली।
इसके बाद, जब आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स से मिले 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 16.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए स्मृति मंधाना ने 81 रनों की पारी खेली, तो डैनी व्हाइट ने 42 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा एलिस पैरी 7* और रिचा घोष 11* रन बनाकर नाबाद रही। दिल्ली के लिए शिखा पांडे और अरुंधती रेड्डी को 1-1 सफलता मिली।
Smriti Mandhana and Danni Wyatt-Hodge make light work of the run chase! 🔥
RCB wrap up the chase with a comfortable 3.4 overs to spare. 🏏#CricketTwitter #WPL2024 pic.twitter.com/UWQLtlWQU6
— Female Cricket (@imfemalecricket) February 17, 2025