Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WPL 2025: भले ही हमने लगातार मैच खेले हैं लेकिन फाइनल का हम पर बिल्कुल भी दबाव नहीं है: हरमनप्रीत कौर

WPL 2025: भले ही हमने लगातार मैच खेले हैं लेकिन फाइनल का हम पर बिल्कुल भी दबाव नहीं है: हरमनप्रीत कौर

WPL 2025: भले ही हमने लगातार मैच खेले हैं लेकिन फाइनल का हम पर बिल्कुल भी दबाव नहीं है: हरमनप्रीत कौर

Harmanpreet Kaur (Photo Source: WPL/X)

महिला प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लगातार खेले जा रहे मैच को लेकर अपना पक्ष रखा है। बता दें कि आज यानी 15 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है।

पिछले 6 दिन में यह मुंबई इंडियंस का चौथा मैच है। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने 7 मार्च को अपना अंतिम लीग मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने गुजरात जायंट्स को पांच विकेट से हराया था। हरमनप्रीत कौर का कहना है कि भले ही उनकी टीम ने लगातार मैच खेले हैं लेकिन इससे मुंबई इंडियंस को बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ा है और उन्होंने इसका जमकर लुत्फ उठाया है।

हरमनप्रीत कौर ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,’मैं इसे पॉजिटिव तरीके से लेती हूं। हमें पता है कि किस एरिया में हमको गेंदबाजी करनी है और कहां बल्लेबाजी करनी है। हमें ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलने हैं और कम से कम विकेट गंवाने हैं। हमें पता है कि पिछले 4 दिन में टीम में तीन मैच खेले हैं लेकिन हमने इन तीनों मैच का जमकर लुत्फ उठाया है। कल का मैच भी टीम के लिए बहुत ही जरूरी है और सभी की निगाहें इसी मैच पर है।’

हरमनप्रीत कौर ने ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज की जमकर प्रशंसा की

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अनुभवी ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज की भी जमकर प्रशंसा की है। हेली मैथ्यूज ने महिला प्रीमियर लीग 2025 में 9 मैच में 17 विकेट झटके हैं। वह इस समय पर्पल कैप विजेता है। यही नहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में हेली मैथ्यूज तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 9 पारी में तीन अर्धशतक की बदौलत 304 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 77 रन का है।

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि,’हेली मैथ्यूज ऐसी खिलाड़ी है जो हमेशा अपनी टीम के लिए गेंदबाजी करना चाहती हैं। वह हमेशा पहले ओवर फेंकना चाहती हैं। उनका आत्मविश्वास भी काफी ज्यादा है और मैं इससे बहुत खुश हूं।’

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने लीग स्टेज में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने दोनों मैच हारे थे। हालांकि महिला प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने टीम को जबरदस्त मात दी थी। आगामी फाइनल काफी रोमांचक होने वाला है।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version