
Delhi Capitals Women vs Gujarat Giants Women (Image Credit- Twitter X)
Womens Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स (DC-W vs GG-W) की महिला टीमों के बीच खेला गया। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ 6 विकेट से एक आसान जीत हासिल कर ली है।
पहले तो डीसी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स को सिर्फ 127 रनों पर रोका। इसके बाद इस टारगेट को शेफाली वर्मा (44 रन, 27 गेंद) और जेस जोनासन (61* रन, 32 गेंद) की शानदार बल्लेबाजी के चलते 4 विकेट खोकर और 4.5 ओवर रहते आसानी से हासिल कर लिया।
DC-W vs GG-W 10वें WPL मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो दिल्ली कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स डीसी की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 127 रन ही बना पाई। टीम के लिए भारती फूलमाली ने 40* रनों की पारी खेली, तो डिएंड्रा दाॅतीन ने 26 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
दूसरी ओर, डीसी की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट हासिल किए। अनुभवी शिखा पांडे, मारिजान काप और युवा एनाबेल सदरलैंड को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा तितास साधू और जेस जोनासन को 1-1 सफलता मिली।
इसके बाद, जब दिल्ली कैपिटल्स गुजरात जायंट्स से मिले 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 15.1 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
डीसी के लिए ऑलराउंडर जेस जोनासन ने 32 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61* रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली, तो शेफाली ने 44 रनों का योगदान दिया। तो वहीं, गुजरात की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो काश्वी गौतम को 2 और एश्ले गार्डनर व तनुजा कंवर को 1-1 विकेट मिला।