BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WPL 2025 ऑक्शन के बाद RCB-W की कप्तान स्मृति मंधाना की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- आरसीबी फैंस के लिए…

WPL 2025 ऑक्शन के बाद RCB-W की कप्तान स्मृति मंधाना की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- आरसीबी फैंस के लिए…

WPL 2025 ऑक्शन के बाद RCB-W की कप्तान स्मृति मंधाना की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- आरसीबी फैंस के लिए…

RCB-W (Image Credit- Twitter X)

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन के लिए हाल में ही मिनी ऑक्शन हुआ है। तो वहीं अब आगामी सीजन में टूर्नामेंट की गत चैंपियन राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB-W) अपने खिताब की रक्षा करती हुई नजर आने वाली है।

गौरतलब है कि WPL 2024 को आरसीबी की महिला टीम ने भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी में अपने नाम किया था। यह आरसीबी फ्रेंचाइजी का पहला टाइटल भी था। दूसरी ओर, अब WPL 2025 के ऑक्शन के बाद टीम की कप्तान स्मृति का बड़ा बयान सामने आया है। मंधाना का कहना है कि वह अब प्रशंसकों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती हैं।

Smriti Mandhana ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि WPL auction के बाद स्मृति मंधाना ने कहा- मैं नीलामी में चुने गए लोगों से वास्तव में खुश हूं, हमें वह मिल गया जिसकी हम तलाश कर रहे थे, जिससे टीम अधिक गतिशील और सभी चुनौतियों और परिस्थितियों के लिए तैयार हो गई है।

मैं प्रेमा रावत, जोशीता वीजे, राघवी बिस्ट और जाग्रवी पवार को पाकर रोमांचित हूं, जिन्होंने घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन किया है। मैं ड्रेसिंग रूम में लड़कियों के साथ जुड़ने और आरसीबी प्रशंसकों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।

गौरतलब है कि महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए हाल में ही 15 दिसंबर को बेंगलुरू में मिनी ऑक्शन हुआ था। इस ऑक्शन में आरसीबी की महिला टीम ने प्रेमा रावत को 1.20 करोड़ में खरीदा, तो वहीं जोशीता वीजे, राघवी बिस्ट और जाग्रवी पवार को 10 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था।

हालांकि, ये नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने प्रख्यात नहीं हैं, लेकिन आरसीबी की महिला टीम ने आगामी सीजन के लिए युवा खिलाड़ियों में निवेश किया है। देखने लायक बात होगी कि ये युवा खिलाड़ी आगामी सीजन में टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

WPL 2025 के लिए RCB-W की पूरी टीम

स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एलिस पैरी, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिस्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, दानी व्याट, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे, राघवी बिष्ट, जाग्रवी पवार।

Exit mobile version