Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WPL 2025: एलिसा पेरी की ताबड़तोड़ पारी के आगे निकला हरमनप्रीत कौर का मैच विनिंग अर्धशतक, मुंबई इंडियंस ने मैच किया अपने नाम

Harmanpreet Kaur (Pic Source-X)
Harmanpreet Kaur Pic Source X

महिला प्रीमियर लीग 2025 का शानदार मैच आज यानी 21 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला गया था। इस मैच को मुंबई इंडियंस ने चार विकेट रहते अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन मैच विनिंग पारी खेली।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर एलिसा पेरी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। एलिसा पेरी ने अपनी इस पारी के दौरान मुंबई इंडियंस की किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

एलिसा पेरी के अलावा कप्तान स्मृति मंधाना ने 26 रन का योगदान दिया जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 28 रन बनाए। हालांकि इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज इस मैच में आरसीबी की ओर से अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। मुंबई इंडियंस की ओर से अमनजोत कौर ने तीन ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके।

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खेली मैच विनिंग पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम ने 6 विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम किया। टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर के अलावा Nat Sciver-Brunt ने 42 रन बनाए जबकि युवा खिलाड़ी अमनजोत कौर ने बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया और 34* रन की आक्रामक पारी खेली।

हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद भी अमनजोत कौर मुंबई इंडियंस की पारी को अच्छी तरह से आगे ले गई और अपनी टीम को जीत दिलाने में कप्तान के साथ युवा खिलाड़ी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेजबान की ओर से स्पिनर जॉर्जिया वेयरहेम ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर की पारी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है।

Exit mobile version