Shreyanka Patil (Photo Source: X/Twitter)
Shreyanka Patil: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग 2024 की धमाकेदार शुरूआत की। टीम ने शुरूआती दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की थी। लेकिन फिर टीम को पिछले दो मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम 131 रनों का बचाव नहीं कर पाई और 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है। टीम की लगातार दो हार फैंस को परेशान कर रही है, लेकिन इस बीच श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) की शानदार फील्डिंग के वायरल वीडियो ने फैंस को दीवाना बना दिया है।
Shreyanka Patil ने फील्डिंग में झोंक दी जान
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पारी का छठा ओवर सोफी डिवाइन डाल रही थी। हेली मैथ्यूज ने लॉन्ग-ऑन की तरफ शॉट जड़ने की कोशिश की थी। लेकिन श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने अपना पूरा एफर्ट दिखाते हुए छलांग लगाई और अपनी टीम के लिए 5 रन बचाए थे। श्रेयंका पाटिल की शानदार फील्डिंग ने स्टेडियम में मौजूद फैंस का ध्यान खींचा ही, लेकिन अब सोशल मीडिया पर भी उनकी कमाल की फील्डिंग वायरल हो गई है।
यहां देखें श्रेयंका पाटिल के शानदार फील्डिंग का वो वीडियो –
#TATAWPL Season 2 🤝 Spectacular fielding
Recap Shreyanka Patil’s super save near the ropes 🔥🔥#RCBvMI | @RCBTweets pic.twitter.com/fmbcgkZBnu
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 2, 2024
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच की बात करें तो, बैंगलोर का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। एलिस पैरी की 44 रन की नाबाद पारी के बल पर टीम 131 रन का टोटल बोर्ड पर लगा पाई थी। मुंबई इंडियंस ने 29 गेंदें शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था, और 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
अमेलिया कर ने 40 रन की नाबाद पारी खेली थी, वहीं नेट सिवर-ब्रंट ने 27 रन बनाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मुकाबला 4 मार्च को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आखिरी होम ग्राउंड मैच में टीम शानदार खेल दिखाना चाहेगी।