BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WPL 2024: ‘RCB का फैन बेस’ चिन्नास्वामी में फैंस के शोर के बीच स्मृति मंधाना ने दिया बड़ा बयान

Smriti Mandhana (Image Credit- Twitter X)

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का दूसरा सीजन 23 फरवरी से शुरू हो चुका है और फैंस को अभी तक हुए दो मुकाबले में काफी रोमांच देखने को मिला है। दूसरी ओर, कल 24 फरवरी को राॅयल चैलैंजर्स बैंगलोर और यूपी वाॅरियर्स के बीच हुए मुकाबले में फैंस का सपोर्ट RCB के लिए देखने लायक था।

बता दें कि WPL का ये दूसरा मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडिमय में खेला गया। यहां पर होम टीम आरसीबी के लिए क्रिकेट फैंस का सपोर्ट 7वें आसमान पर था। तो वहीं टाॅस के समय स्टेडियम में मौजूद आरसीबी समर्थक इतनी जोर से ‘RCB-RCB’ के चैंट लगा रहे थे कि इसकी वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

तो वहीं इस सब के बीच टाॅस के समय आरसीबी की कप्तान स्मृति ने शोर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा- यह तो हम पहले से ही जानते थे, बहुत शोर और समर्थन होने वाला है। ये है आरसीबी का फैन बेस।

देखें स्मृति मंधाना के इस बयान की वीडियो

.@mandhana_smriti is bowled over by the love from RCB fans at home.pic.twitter.com/5TWbI17PEU

— CricTracker (@Cricketracker) February 24, 2024

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो यूपी वाॅरियर्स को रोमांचक मैच में आरसीबी ने 2 रनों से हरा दिया है। मैच में यूपी ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। टीम की ओर से सभनेनी मेघना (53) और विकेटकीपर ऋचा घोष (62) ने अर्धशतकीय पारियां खेली।

तो वहीं इसके बाद जब यूपी आरसीबी से मिले 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 155 रन ही बना पाई और मैच को 2 रनों से गंवा दिया। यूपी के लिए ग्रेस हैरिस ने 38 और वृंदा दिनेश ने 18 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर, मैच में आरसीबी के लिए गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, शोभना आशा ने 17वें ओवर में तीन विकेट निकालकर मैच में आगे चल रही यूपी को पीछे कर दिया।

Exit mobile version