BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WPL 2024 Points Table Update: UP-W vs GUJ-W, मैच-18 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

WPL 2024 Points Table Update UP-W vs GUJ-W मैच-18 का Results और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

WPL 2024 Points Table Update UP-W vs GUJ-W मैच-18 का Results और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

GG vs UPW (Photo Source: X/WPL)

WPL 2024 Points Table Update: WPL 2023 का 18वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने 8 रनों से जीत दर्ज की। मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना। जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी और 8 रनों से मुकाबला हार गई।

मैच की बात करें तो गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के सलामी बल्लेबाज लौरा वाल्डवॉर्ट और बेथ मूनी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रनों जोड़े। वॉल्डवॉर्ट (43) के आउट होने के बाद गुजरात ने लगातार विकेट गंवाना शुरू कर दिया, जिसे देखकर कप्तान बेथ मूनी ने संभल कर शुरू कर देना शुरू किया।

एक छोर पर जहां गुजरात की टीम लगातार विकेट गंवा रही थी वहीं दूसरी ओर बेथ मूनी लगातार रन बनाने की कोशिश कर रही थी। गुजरात की टीम 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद भी मात्र 156 रन बना सकी। बेथ मूनी 52 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाकर टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज थी। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो यूपी के लिए सबसे सफल गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन (3/38) और दीप्ति शर्मा (2/22) रही।

बेकार गई दीप्ति शर्मा की अर्धशतकीय पारी

रन चेज की बात करें तो 153 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। महज 35 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से ऐसा लग रहा था कि गुजरात जायंट्स एकतरफा जीत दर्ज करेगी। लेकिन इसके बाद दीप्ति शर्मा और पूनम खेमनार ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 109* रनों की साझेदारी हुई लेकिन ये पार्टनरशिप टीम को जीत नहीं दिला सकी।

यूपी की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 60 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे। उनके अलावा पूनम खेमनार 36 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रही। वहीं गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो उनकी तरफ से शबनम शकील सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 11 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा कैथरीन ब्राइस और एश्ले गार्डनर को एक–एक विकेट मिला।

WPL 2024: मैच 18 के बाद अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

नंबर टीम मैच जीत हार टाई N/R अंक नेट रन रेट
1 दिल्ली कैपिटल्स महिला (Q) 7 5 2 0 0 10 0.918
2 मुंबई इंडियंस महिला (Q) 7 5 2 0 0 10 0.343
3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला 7 3 4 0 0 6 0.027
4 यूपी वॉरियर्स महिला 8 3 5 0 0 6 -0.371
5 गुजरात जायंट्स महिला 7 2 5 0 0 2 -0.873

 

 

Exit mobile version