Shah Rukh Khan with WPL captains. (Image Source: WPL)
Women’s Premier League 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने बेहतरीन अंदाज में नजर आए। इस ग्रैंड सेरेमनी के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक ने WPL की सभी पांच फ्रेंचाइजियों के कप्तानों के साथ मजेदार और मनोरंजक पल बिताए।
सिर्फ इतना ही नहीं, किंग खान ने WPL फ्रेंचाइजियों के कप्तानों की खिंचाई भी की, और इसे उन्होंने खूब एन्जॉय किया। इस बीच, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने खुलासा किया कि उन्होंने WPL में फ्रेंचाइजी क्यों नहीं खरीदी। आपको बता दें, बॉलीवुड के सुपरस्टार दुनिया भर में कई अन्य टी-20 फ्रेंचाइजियों के सह-मालिक हैं।
Shah Rukh Khan ने किया WPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी में धमाल
वह अक्सर दुनिया भर में अपनी टीमों के मैचों में शिरकत करते हैं, इसलिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक का WPL में टीम नहीं लेने का फैसला थोड़ा चौंकाने वाला हैं। अब इस मुद्दे पर किंग खान ने बेहद मजेदार जवाब दिया और बड़ी चतुराई से अपना बचाव करते हुए दिल जीत लेने वाली बात कही।
दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात जायंट्स (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने WPL में टीमें खरीदी, लेकिन KKR ने अन्य पांच टीमों की तरह दिलचस्पी नहीं दिखाई और पांचवी टीम का दर्जा यूपी वारियर्स (UPW) को मिला।
मैं उनसे प्यार करता हूं: SRK
शाहरुख खान ने कहा, ”लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने WPL में टीम क्यों नहीं खरीदी। दरअसल, अगर इस लीग में मेरी एक टीम होती, तो मुझे 22 खिलाड़ियों से प्यार करना पड़ता। फिलहाल, सभी फ्रेंचाइजियों के पास कुल मिलाकर 150 खिलाड़ी हैं और वे सभी मेरे हैं। मैं उनसे प्यार करता हूं। यह क्रिकेट की रानियों के फोकस में आने का समय है, और वे एक महीने तक आपका मनोरंजन करेंगी। तो आइए उनकी प्रतिभा के लिए उन्हें सलाम करें।”