RCB Team (Photo Source: X/Twitter)
WPL 2024, Final, BAN-W vs DEL-W: महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला और दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के बीच 17 मार्च को दिल्ली में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।
दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 3 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस धमाकेदार जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने की शानदार गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरूआत की थी। 6 ओवरों में टीम ने बिना विकेट गंवाए 64 रन बनाए थे। लेकिन फिर सोफी मॉलिन्यू द्वारा डाले गए 7वें ओवर से खेल बदला। सोफी मॉलिन्यू ने शेफाली वर्मा (44), जेमिमा रोड्रिग्ज (0) और एलिस कैप्सी (0) को आउट किया। एक ओवर में तीन विकेट गिरने के बाद मेग लैनिंग के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी। लेकिन मेग लैनिंग 11वें ओवर में 23 रन बनाकर श्रेयंका पाटिल के खिलाफ विकेट गंवा बैठी।
जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों के तरह बिखर गई। टीम 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रेयंका पाटिल ने 3.3 ओवर में 12 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया। सोफी मॉलिन्यू ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिया और आशा शोभना ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया।
रिचा घोष के विनिंग शॉट ने RCB को दिलाई जीत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरूआत जरूर धीमी की थी। लेकिन रन चेज में स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन की जोड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई। सोफी डिवाइन 9वें ओवर में 37 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गई। जिसके बाद स्मृति मंधाना और एलिस पेरी के बीच दूसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हुई।
स्मृति मंधाना 15वें ओवर में 39 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गई। जिसके बाद सारी जिम्मेदारी रिचा घोष और एलिस पेरी के ऊपर थी। रिचा घोष ने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। एलिस पेरी ने 37 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 35 रन बनाए। वहीं रिचा घोष ने 14 गेंदों में 17 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिन्नू मणि और शिखा पांडे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।