Kareena Kapoor during toss in DC vs RCB match
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का 17वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स महिला (DC-W) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (RCB-W) टीम के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में DC ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर भी मौजूद रहीं।
दरअसल, मैच के लिए टॉस का सिक्का करीन कपूर लेकर मैदान में पहुंची थीं। उन्होंने रेफरी को सिक्का दिया, जिसके बाद टॉस हुआ। दिल्ली कैपिटल्स ने जीता और बैटिंग का फैसला किया। करीना कपूर के साथ मैच में कई अन्य हस्तियां भी पहुंची। इसमें मैरी कॉम, सर विव रिचर्ड्स की बेटी मसाबा भी शामिल रहीं।
Look who’s here to celebrate #CricketKaQueendom 🤩
Hello there, Kareena Kapoor Khan 👋
Live 💻📱https://t.co/b7pHKEKY8l#TATAWPL | #DCvRCB pic.twitter.com/t51HMCwOHf
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 10, 2024
🚨 Toss 🚨@DelhiCapitals win the toss the elect to bat
Live 💻📱https://t.co/b7pHKEKqiN #TATAWPL | #DCvRCB pic.twitter.com/PLpQcZ8Ap6
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 10, 2024
आरसीबी के लिए बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला
आपको बता दें कि यह आरसीबी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे। अगर वह यह मुकाबला हारती है तो उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल जीत के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई करना चाहेगी।
फिलहाल दिल्ली कैपिटटल्स 6 मैचों में 4 जीत व 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 मैच में 3 जीत व 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।
दिल्ली की शानदार शुरुआत
मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक दिल्ली कैपिटल्स ने 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं। जेमिमा रोड्रिग्स शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बना चुकी हैं। वहीं एलिस कैप्सी उनका साथ दे रही है। इससे पहले दिल्ली की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की।
शेफाली 23 रन और लैनिंग 29 रन बनाकर आउट हुईं। इन दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने मोर्चा संभाला और एलिस कैप्सी के साथ मिलकर महत्पवूर्ण साझेदारी बना रही है।