Skip to main content

ताजा खबर

WPL 2024: DC की UPW के खिलाफ 1 रन से रोमांचक हार के बाद देखने को मिले ये 3 बड़े रिकाॅर्ड

जारी महिला प्रीमियर लीग का 15वां मैच कल दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वाॅरियर्स के बीच खेला गया। बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यूपी ने दिल्ली पर 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की है। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने निर्धारित 20 ओवर में दीप्ति शर्मा के 59 रनों की शानदार पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए।

तो वहीं जब दिल्ली यूपी से मिले इस 139 रनों के आसान टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और मुकाबले को 1 रन से गंवा दिया। भले ही मैच में दिल्ली की टीम को हरा सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में 3 बड़े रिकाॅर्ड देखने को मिले हैं। आइए इन रिकाॅर्ड्स के बारे में जानते हैं

3. WPL में 600 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी मेग लैनिंग

WPL 2024: DC की UPW के खिलाफ 1 रन से रोमांचक हार के बाद देखने को मिले ये 3 बड़े रिकाॅर्ड

Meg Lanning (Photo Source: X/Twitter)

बता दें कि यूपी के खिलाफ इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लैनिंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 12 चौकों की मदद से कुल 60 रनों के पारी खेली। तो वहीं इस पारी के साथ उन्होंने ना सिर्फ ऑरेंज कैप को अपने नाम किया, बल्कि वह महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में 600 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। टूर्नामेंट में उन्होंने 15 मैचों में 46.62 की औसत से कुल 606 रन बनाए हैं।

2. WPL में सबसे कम टारगेट डिफेंड

WPL 2024: DC की UPW के खिलाफ 1 रन से रोमांचक हार के बाद देखने को मिले ये 3 बड़े रिकाॅर्ड

UP Warriorz Women Team (Photo Source: WPL Official Website)

बता दें कि मैच में यूपी से मिले 139 रनों का पीछा करते हुए मेग लैनिंग की अर्धशतकीय पारी के बाद लग रहा था कि कैपिटल्स इस मैच को बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लेंगे। लेकिन अंत में यूपी के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली को मुकाबले में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।

इसके साथ ही यूपी वाॅरियर्स महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे कम टोटल स्कोर को डिफेंड करने वाली टीम बन गई है। टीम ने 138 रनों का बचाव किया है। इससे पहले WPL में सबसे स्कोर बचाव करने का रिकाॅर्ड गुजरात जायंट्स के नाम था, जिन्होंने पिछले साल मुंबई के खिलाफ ब्रेबाॅर्न स्टेडिमय में 147 रनों का बचाव किया था।

1. दीप्ति पहली क्रिकेटर बनी जिन्होंने एक टी20 मैच में अर्धशतक लगाने के साथ हैट्रिक ली

WPL 2024: DC की UPW के खिलाफ 1 रन से रोमांचक हार के बाद देखने को मिले ये 3 बड़े रिकाॅर्ड

Deepti Sharma(Photo Source: ESPN)

बता दें कि मुकाबले में यूपी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और दीप्ति शर्मा की 48 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी के दम पर एक अच्छा स्कोर दिल्ली के सामने जीत के लिए रखा। इस पारी के दौरान दीप्ति ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया।

साथ ही जब यूपी की टीम गेंदबाजी करने भी उतरी तो उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। तो वहीं दीप्ति ने दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक भी ली।

उन्होंने मुकाबले में 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट निकाला था, तो वहीं जब वह पारी का 19वां ओवर करने आई तो उन्होंने एनाबेल सरदलैंड और अरुधंती रेड्डी के विकेट निकाल अपनी हैट्रिक पूरी की। साथ ही दीप्ति ना सिर्फ WPL बल्कि एक टी20 मैच में अर्धशतक लगाने के साथ हैट्रिक लेने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं।

আরো ताजा खबर

VIDEO: Virat और Rohit से मिलने के लिए मैदान में घुसा एक फैन, MCG की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक

Virat Kohli With Fan (Photo Source: Getty Images)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की सुरक्षा में...

27 दिसंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Photo Source: X/Getty Images)1) मेलबर्न में हाथ पर काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे भारतीय खिलाड़ी? वजह जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट गुरुवार 26 दिसंबर की रात को भारत के पूर्व...

मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाकर Steve Smith ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ बनाया ये महा-रिकॉर्ड

Steve Smith (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार दूसरी शतक जड़ दिया है। इसी के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ एक महा-रिकॉर्ड...

मेलबर्न टेस्ट में चार छक्के लगाते ही रोहित बन जाएंगे सिक्सर किंग, तोड़ेंगे सहवाग का ये बड़ा रिकॉर्ड

Rohit Sharma (Photo Source: X)मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब भारत अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगा तो रोहित शर्मा अपने रिकॉर्ड...