Shabnim Ismail (Image Credit- Twitter X)
महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन आज 9 दिसंबर को मुंबई में हो रहा है। बता दें कि इस टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए आज कुल 165 खिलाड़ियों पर बोली जारी है। हालांकि, सभी पांच टीमों के पास कुल 30 स्लाॅट खाली थे, जिसमें वह कुछ खिलाड़ी को जारी ऑक्शन में खरीदकर टीम में शामिल कर सकती हैं।
तो वहीं इस ऑक्शन के दूसरे राउंड में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो बहुत ही ज्यादा रोमांचक रहा है। बता दें कि साउथ अफ्रीका की 35 वर्षीय तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल (Shabnim Ismail) ऑक्शन हाॅल में मुंबई इंडियंस, राॅयल चैलेंजर्स और गुजरात जायंट्स के बीच एक जंग देखने को मिली। हालांकि, अंत में मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 20 लाख की एक भारी रकम देकर इस्माइल को अपनी टीम में शामिल किया।
बता दें कि 40 लाख के बेस प्राइस में गेंदबाजों की श्रेणी में शामिल जब शबनिम इस्माइल ऑक्शन में उतरी तो सबसे पहले उनके लिए मुंबई ने बोली लगाई। तो वहीं इसके बाद बैंगलोर और गुजरात भी टूट पड़ी, लेकिन अंत में मुंबई सबसे बड़ी बोली लगाकर खिलाड़ी को अपनी ओर शामिल करने में सफल रही।
Mumbai Indians have acquired the services of South African pacer Shabnim Ismail for the WPL 2024 season. pic.twitter.com/OUga816PXI
— CricTracker (@Cricketracker) December 9, 2023
यहां देखें: WPL Auction Live
शबनिम इस्माइल के क्रिकेट करियर पर एक नजर
दूसरी ओर, आपको शबनिम इस्माइल क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने कुल 113 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 5.77 की इकोनाॅमी से कुल 123 विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा उन्होंने 1 टेस्ट मैच में 3 और 127 वनडे मैचों में कुल 191 विकेट अपने नाम किए हुए हैं।
ये भी पढ़ें- WPL 2024: टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर Veda Krishnamurthy की नजरें भारतीय टीम में वापसी करने पर