Kashvi Gautam (Pic Source-Twitter)
महिला प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 9 दिसंबर को मुंबई में हुआ था जिसमें सभी पांच फ्रेंचाइजियों ने कई शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। बता दें, कुल 165 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया था।
कई ऐसे भी खिलाड़ी थे जिन पर उम्मीद लगाई जा रही थी कि इन पर बड़ी बोली लग सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ ऐसी भी खिलाड़ी थी जिन पर बड़ी बोली लगी।
आज हम आपको बताते हैं ऐसी तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन पर सबसे ज्यादा टीमों ने बोली लगाई।
1- शबनम इस्माइल
Shabnim Ismail (Image Credit- Twitter X)
दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने अभी तक महिला क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोगों का दिल जीता है। महिला प्रीमियर लीग 2023 टूर्नामेंट में शबनम इस्माइल ने यूपी वॉरियर्स टीम की ओर से हिस्सा लिया था।
बता दें, शबनम इस्माइल ने अभी तक 113 टी20 मुकाबलों में 123 विकेट अपने नाम किए हैं। यही नहीं 113 महिला वनडे मैच में 191 विकेट उनके नाम दर्ज है।
इस बार शबनम इस्माइल पर तीन फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई। यह तीन फ्रेंचाइजी थी मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। हालांकि अंत में मुंबई इंडियंस ने यह बाजी जीती और शबनम इस्माइल को 1.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
2- वृंदा दिनेश
Vrinda Dinesh (Image Credit- Twitter X)
महिला प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में वृंदा दिनेश ने अपनी छाप छोड़ी। बता दें, हांगकांग में हुए एसीसी महिला इमर्जिंग टीम्स कप के फाइनल में वृंदा दिनेश ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
उन्होंने बांग्लादेश A के खिलाफ 29 गेंदों में 36 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी जिसकी वजह से इंडिया A ने इस लो स्कोरिंग मैच को 31 रनों से अपने नाम किया था।
वृंदा दिनेश को अपनी टीम में शामिल करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। हालांकि अंत में यूपी वॉरियर्स ने वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
3- काशवी गौतम
Kashvi Gautam (Pic Source-Twitter)
महिला प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में काशवी गौतम सबसे ज्यादा महंगी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी थी। उनको गुजरात जायंट्स ने दो करोड़ रुपए में खरीदा।
बता दें, काशवी गौतम पर सबसे पहली बोली आरसीबी ने लगाई थी जिसके बाद गुजरात जायंट्स ने भी उन पर बोली लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद जब बोली 75 लाख पर पहुंची तब यूपी वॉरियर्स भी इस लिस्ट में शामिल हो गई।
जैसे ही बोली 1 करोड़ पर पहुंची आरसीबी ने अपने आप को वापस खींच लिया। 2 करोड़ रुपए ने यूपी वॉरियर्स ने भी मैदान से पीछे हटने का फैसला कर लिया।