BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WPL 2024: 3 रिकाॅर्ड जो राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में देखने को मिले

WPL 2024: 3 रिकाॅर्ड जो राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में देखने को मिले

WPL 2024: 3 रिकाॅर्ड जो राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में देखने को मिले

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल 29 फरवरी को जारी महिला प्रीमियर लीग का 7वां मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया। बता दें कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैंगलोर पर 25 रनों से जीत हासिल की है।

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 195 रनों का मजबूत टारगेट बैंगलोर के सामने रखा, लेकिन वे निर्धारित ओवरों में सिर्फ 169 रन ही बना पाए व मैच को गंवा दिया। तो वहीं दिल्ली की बैंगलोर पर यह जीत कई मायनों में खास थी। इसके अलावा इस मैच में 3 खास रिकाॅर्ड्स भी देखने को मिले हैं। आइए इन रिकाॅर्ड्स के बारे में जानते हैं –

3. सबसे ज्यादा POTM हासिल करने वाली खिलाड़ी बनी मारिजान काप

Marizanne Kapp(Image Credit- Twitter X)

बता दें कि इस मैच में कैपिटल्स की ऑलराउंडर खिलाड़ी मारिजान काप से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पहले तो उन्होंने दिल्ली के लिए 16 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेली। तो वहीं इसके बाद दूसरी पारी में जब दिल्ली को विकेट की सख्त जरूरत थी, तो अपनी टीम को विकेट निकाल दिए।

मैच में मारिजान ने अपने कोटे के चार ओवर में 35 रन देकर 2 बड़े विकेट (स्मृति मंधाना 74, ऋचा घोष 19) निकाले और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तो वहीं इस शानदार प्रदर्शन के लिए काप को प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) का अवाॅर्ड दिया गया। तो वहीं यह उनका महिला प्रीमियर लीग इतिहास में कुल चौथा POTM था, और उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा POTM जीतने के मामले में हरमनप्रीत कौर (4 बार) की बराबरी कर ली है।

2. एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकाॅर्ड

Shafali Verma (Image Credit- Twitter X)

चिन्नास्वामी के छोटे मैदान पर क्रिकेट फैंस को छक्कों की बारिश देखने को मिली है। तो वहीं इस मैच में महिला प्रीमियर लीग के इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकाॅर्ड भी बन गया है। बता दें कि मैच में दिल्ली की ओर से कुल 11 छक्के लगे, जिसमें 4 अकेले शेफाली ने लगाए।

तो वहीं आरसीबी की दूसरी पारी में कुल 8 छक्के लगे। कुल मिलाकर मैच में 19 छ्क्के देखने को मिले, अभी तक किसी भी WPL के मैच में लगे सबसे ज्यादा छक्के हैं। इस मैच में साल 2023 में आरसीबी और गुजरात जायंट्स के मैच को पीछे छोड़ दिया है। इस मैच में कुल 14 छ्क्के लगे थे।

1. एक कप्तान द्वारा WPL में बेस्ट स्कोर

Smriti Mandhana (Image Credit- Twitter X)

बता दें कि इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले दो मैच में औसत प्रदर्शन करने के साथ शानदार वापसी करते हुए 43 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली है। साथ ही यह टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। मंधाना ने हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ दिया है, जब उन्होंने साल 2023 में गुजरात के खिलाफ कप्तान के तौर पर 65 रनों की पारी खेली थी।

Exit mobile version