Mumbai Indians Women vs UP Warriorz (Image Credit- Twitter X)
महिला प्रीमियर लीग के जारी सीजन का छठा मैच कल 28 फरवरी, बुधवार को यूपी वाॅरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच देखने को मिला। बता दें कि इस मैच में वाॅरियर्स ने बड़ा उलटफेर करते हुए मुंबई पर 7 विकेट से जीत हासिल की है।
बता दें कि टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 161 रन बनाए। तो वहीं इसके बाद किरण नवगिरे (57) के तूफानी अर्धशतक के दम पर इस टारगेट को वाॅरियर्स ने मात्र 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। यूपी की मैच में इस शानदार जीत के साथ मैच में तीन बड़े रिकाॅर्ड भी देखने को मिले। आइए इन रिकाॅर्ड्स के बारे में जानते हैं-
3. पावरप्ले में हाईएस्ट स्कोर
बता दें कि मुंबई इंडियंस और यूपी वाॅरियर्स के खिलाफ मैच में महिला प्रीमियर लीग इतिहास का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी देखने को मिला है। यूपी ने इस खास रिकाॅर्ड को अपने नाम किया है।
टीम की ओर से ओपनिंग करने कप्तान एलिसा हीली के साथ विस्फोटक बल्लेबाज किरण नवगिरे आई, और इसके बाद दोनों ने मुंबई के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए पावरप्ले (पहले 6 ओवर) में कुल 61 रन जोड़े। इसके अलावा दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी भी, जिसने यूपी की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
2. नट सीवर ब्रंट ने नाम किया ये खास रिकाॅर्ड
बता दें कि इस मैच में मुंबई इंडियंस की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर निगल इंजरी के कारण हिस्सा नहीं ले पाई थी। तो वहीं हरमन की अनुपस्थिति में मैनेजमेंट ने टीम की कमान इंग्लैंड की अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी नट सीवर ब्रंट के हाथों में सौंपी।
तो वहीं इस मैच में यूपी के खिलाफ कप्तानी करने के साथ, वह इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने महिला प्रीमियर लीग के किसी मैच में किसी फ्रेंचाइजी की कप्तानी की है।
1. मुंबई के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक
बता दें कि इस मैच में यूपी वाॅरियर्स की किरण नवगिरे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग में सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। किरण मुंबई के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहली क्रिकेटर बन गई हैं। किरण ने इस मामले में ताहिला मैग्रा और एलाइस कैप्सी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 36 गेंद में अर्धशतक लगाया था।
गौरतलब है कि इस मैच में एलिसी हीली के साथ ओपनिंग करने से पहले किरण पिछले दो मैचों में मध्यक्रम में खेली थी, जहां पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन कल खेले गए मैच में उन्होंने मात्र 25 गेंदों में मुंबई के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया। तो वहीं उन्होंने 31 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से कुल 57 रनों की पारी खेली।