Smriti Mandhana (Image Credit- Twitter X)
जारी महिला प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 मार्च, रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला आएगा।
गौरतलब है कि कल 15 मार्च को टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में आरसीबी ने 5 रन से जीत हासिल कर, पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।
तो वहीं अब WPL फाइनल में पहुंचने के बाद टीम की कप्तान और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का बड़ा बयान सामने आया है। मंधाना का कहना है कि वह ज्यादा न सोचने वाली अपनी प्रक्रिया पर बनी रहेंगी।
WPL फाइनल से पहले स्मृति मंधाना ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल मैच से पहले स्मृति मंधाना ने स्पोर्ट्स 18 पर सबा करीम और रीमा मल्होत्रा के साथ एक चर्चा में कहा- टूर्नामेंट से पहले, हमने चर्चा की थी कि आरसीबी की यह टीम लक्ष्य के बारे में बात नहीं करेगी, हम कोशिश करेंगे कि अपनी प्रोसेस पर बने रहे। एक अच्छा प्रोसेस और एक अच्छी कार्य रणनीति दो ऐसी चीजें हैं जो हमारे हाथ में हैं।
मंधाना ने आगे कहा- मैच के दौरान जो कुछ भी घटित होता है वह हमारे कंट्रोल से बाहर होता है। प्रैक्टिस और मेहनत दो चीजें है, जिसपर हमारा कंट्रोल है, और हम उस ओर ध्यान दे रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि फाइनल में पहुंचने के बाद हमारे लिए ज्यादा कुछ बदलेगा। फाइनल में हम ज्यादा ना सोचने वाली अपनी प्रकिया पर बने रहेंगे। इस मानसिकता के साथ हम फाइनल मैच खेलने जा रहे हैं।