Smriti Mandhana. (Image Source: RCB)
Women’s Premier League 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का खिताब जीतने के बाद कहा कि लीग के पहले सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन ने उन्हें और टीम को बहुत कुछ सिखाया, जिससे उन्हें इस सीजन में बहुत मदद मिली।
आपको बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 17 मार्च को WPL 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आठ विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस खिताबी जीत के बाद स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने RCB टीम प्रबंधन और प्रशंसकों को लगातार सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया।
‘WPL ट्रॉफी जीतने का एहसास…’: RCB कप्तान Smriti Mandhana
RCB कप्तान ने आगे कहा टीम की खिताबी जीत के एहसास उन्हें लंबे समय तक महसूस होने वाला है। स्मृति ने यह भी कहा कि वह अभी तक खिताब जीतने की भावनाओं को व्यक्त करने का सही तरीका नहीं ढूंढ पा रही हैं। स्मृति मंधाना ने मीडिया को बताया, “WPL ट्रॉफी जीतने का एहसास अभी तक गहरी जेहन में ही है, और शायद इसके जाने में समय लगेगा। मेरे लिए इस समय इस जीत पर बहुत कुछ पाना मुश्किल है, मैं अपनी खुशी एक्सप्रेस नहीं कर पा रही हूं।”
स्मृति मंधाना ने आगे कहा, “मैं केवल यही कहना चाहती हूं कि मुझे इस टीम पर गर्व है। हम उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं, लेकिन वे उस पर टिके हुए हैं और जिस तरह से आज हम लाइन क्रॉस कर पाए, वह आश्चर्यजनक था। ऐसे टूर्नामेंट में आपको सही समय पर पीक पर पहुंचना होता है। पिछले सीजन ने हमें एक खिलाड़ी, एक कप्तान और एक टीम के रूप में बहुत सारी चीजें सिखाई। पिछले सीजन के रिव्यु के बाद टीम प्रबंधन ने मेरा काफी सपोर्ट किया, बहुत कुछ किया, उसके लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद।
‘हमारे RCB फैंस के सपोर्ट के बिना कुछ भी संभव नहीं होता’
ये ट्रॉफी उनके पास होना अद्भुत है। मैं अकेली नहीं हूं, जिसने ट्रॉफी जीती है, टीम ने जीती है। एक फ्रेंचाइजी के रूप में RCB के लिए ट्रॉफी जीतना वाकई बहुत खास है। यह जीत निश्चित रूप से शायद टॉप-5 में से एक है। इसमें एक वर्ल्ड कप जीत हमेशा टॉप पर होगा। मैं RCB के फैंस को एक मैसेज देना चाहूंगी, जो सबसे ईमानदार फैन बेस हैं: हमारे RCB फैंस के सपोर्ट के बिना कुछ भी संभव नहीं होता, इसलिए उन्हें शुक्रिया। हमेशा यही सुनने में आता था, ई साला कप नामदे (‘इस साल कप हमारा होगा’), और अब मैं सिर्फ ई साला कप नामदु कहना चाहती हूं (इस साल यह कप हमारा है)।”