Meg Lanning Shefali Verma (Photo Source: X/Twitter)
WPL 2024, UP-W vs DEL-W: महिला प्रीमियर लीग 2024 का चौथा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जो बिल्कुल सही साबित होते हुए नजर आया।
यूपी वॉरियर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना पाई। दिल्ली कैपिटल्स ने 15वें ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर पॉाइंट्स टेबल में खाता खोल लिया है। वहीं यह यूपी वॉरियर्स की लगातार दूसरी हार है।
WPL 2024: बल्लेबाजी में लड़खड़ाई यूपी वॉरियर्स की टीम
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्स को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। जब वुंदा दिनेश मारिजन्ने केप्प के हाथों डक पर पवेलियन लौट गई। जिसके बाद मारिजन्ने केप्प ने ताहिला मैक्ग्रा (1) और यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली को 13 रन पर आउट किया। जिसके बाद एक्शन में आते हुए राधा यादव ने ग्रेस हैरिस (17) और किरण नवगिरे (10) को अपना शिकार बनाया। यूपी वॉरियर्स ने महज 57 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे।
यूपी वॉरियर्स के लिए श्वेता सेहरावत ने सर्वाधिक 45 रन की पारी टीम के लिए खेली, जिसके बल पर टीम सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच पाई। दिल्ली कैपिटल्स के लिए राधा यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया, वहीं मरिजन्ने केप्प ने 4 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लिया। इनके अलावा अरूंधति रेड्डी और एनाबेल सदरलैंड के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।
लैनिंग-शेफाली की साझेदारी ने दिलाई दिल्ली को जीत
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स को शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने शानदार शुरूआत दिलाई। शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग के बीच 119 रनों की साझेदारी हुई। मेग लैनिंग ने 43 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली।
मेग लैनिंग सोफी एक्लेस्टोन द्वारा डाले गए 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर वृंदा दिनेश को कैच दे बैठी। वहीं शेफाली वर्मा ने 43 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन की नाबाद पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्ज ने पहली ही गेंद पर विनिंग शॉट मार टीम को जीत दिलाई।