DEL-W vs GUJ-W (Photo Source: X/Twitter)
WPL 2024, DEL-W vs GUJ-W: महिला प्रीमियर लीग 2024 लीग स्टेज राउंड का आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, लेकिन आज टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना पाई।
दिल्ली कैपिटल्स ने 13.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से जीत हासिल की। इस शानदार जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम सीधे फाइनल में पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स ने 8 मैच में 6 जीत और 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जगह बनाई है।
बल्लेबाजी में फेल हुई गुजरात जायंट्स की टीम
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात जायंट्स को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। बेथ मूनी मारिजैन कप्प के हाथों डक पर पवेलियन लौट गई। जिसके बाद टीम लगातार विकेट गंवाती रही और किसी भी बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी देखने को नहीं मिली। गुजरात जायंट्स ने 48 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। लौरा वोल्वार्डट (7), दयालन हेमलता (4), फीबी लीचफील्ड (21) और एश्ले गार्डनर (12) सस्ते में पवेलियन लौट गई।
गुजरात जायंट्स के लिए भारतीय फुलमली ने 36 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 42 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। वहीं कैथरीन ब्राइस में 22 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 28 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मारिजैन कप्प, शिखा पांडे, और मिन्नू मणि ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं जेस जोनासेन के नाम एक विकेट शामिल रहा।
जेमिमा और शेफाली के बीच हुई 94 रनों की साझेदारी
गुजरात जायंट्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। कप्तान मेग लैनिंग 10 गेंदों में 18 रन बनाकर लौरा वोल्वार्ड्ट के हाथों रन-आउट हो गई। जिसके बाद तीसरे ही ओवर में एलिस कैप्सी डक पर पवेलियन लौट गई। लेकिन फिर शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज के बीच तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की मैच विनिंग साझेदारी हुई।
शेफाली वर्मा ने 37 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली। वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने 28 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38* रन बनाए। गुजरात जायंट्स के लिए तनुजा कंवर सबसे सफल गेंदबाज रही। तुनजा कंवर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया।