Shah Rukh Khan and DC Players. (Image Source: DC/WPL)
Women’s Premier League 2024: बॉलीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाड़ियों को आगामी महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 से पहले बेहद यादगार सरप्राइज दिया।
दरअसल, किंग खान ने 23 फरवरी से शुरू हो रहे महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के आगाज से पहले क्रिकेट जगत की महिला सुपरस्टार्स से मुलाकात की और उनके साथ काफी मजेदार वक्त बिताया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
Shah Rukh Khan ने की Delhi Capitals और Mumbai Indians के खिलाड़ियों से मुलाकात
हुआ यूं कि मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे, और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अचानक ही ओपनिंग सेरेमनी से पहले दोनों खेमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की और दोनों खेमों को आगामी WPL 2024 के लिए शुभकामनाएं दी।
इसके अलावा, बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के क्रिकेट निदेशक और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से भी मुलाकात की और दोनों ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया, और यह पल फैंस के लिए देखने लायक था।
SRK ने मेग लैनिंग को सिखाया अपना आइकोनिक पोज
सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि शाहरुख खान ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई स्टार मेग लैनिंग को उनका आइकोनिक पोज भी सिखाया, जिसका वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया है। मेग लैनिंग ने बड़ी कुशलता से किंग खान के आइकोनिक पोज की नकल की और इससे SRK भी काफी खुश नजर आए।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस यादगार मोमेंट को कैप्चर कर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा: “कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।🥹💙 किंग 🤝 क्वीन 👑”
यहां देखिए DC और WPL द्वारा शेयर किए गए वो वीडियो –
“𝑲𝒆𝒉𝒕𝒆 𝒉𝒂𝒊𝒏 𝒂𝒈𝒂𝒓 𝒌𝒊𝒔𝒊 𝒄𝒉𝒆𝒆𝒛 𝒌𝒐 𝒅𝒊𝒍 𝒔𝒆 𝒄𝒉𝒂𝒉𝒐, 𝒕𝒐𝒉 𝒑𝒐𝒐𝒓𝒊 𝒌𝒂𝒊𝒏𝒂𝒂𝒕 𝒖𝒔𝒆 𝒕𝒖𝒎𝒔𝒆 𝒎𝒊𝒍𝒂𝒏𝒆 𝒌𝒊 𝒌𝒐𝒔𝒉𝒊𝒔𝒉 𝒎𝒆𝒊𝒏 𝒍𝒂𝒈 𝒋𝒂𝒂𝒕𝒊 𝒉𝒂𝒊”🥹💙
King 🤝 Queen 👑#YehHaiNayiDilli #TATAWPL #ShahrukhKhan #MegLanning @iamsrk @SGanguly99 pic.twitter.com/rFcRzoJVVW
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 22, 2024
KING👑 meets Queens👸
The @mipaltan and @DelhiCapitals had a surprise visitor and they surely couldn’t hold back their excitement seeing King Khan at the nets 🏏🥳💯#TATAWPL pic.twitter.com/H5RWt0fdHj
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 22, 2024