BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WPL 2024: लेडी बाहुबली बनकर पिच पर फैन से भिड़ गई एलिसा हीली, कुछ इस तरह से सिखाया सबक

Pitch Invader & Alyssa Healy (Photo Source: X/Twitter)

वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 में कल (28 फरवरी) रात मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी एलिसा हीली कर रही थी। उन्होंने बुधवार 28 फरवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ कुछ ऐसा कर दिया, जिसके लिए उनकी तारीफ हो रही है।

दरअसल एक फैन सभी सिक्योरिटी को भेदते हुए यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली से मिलने पिच पर जा पहुंचा। वो फैन स्टेडियम की कड़ी सुरक्षा को तोड़ते हुए मैदान में भाग गया। इसके बाद एलिसा हीली को उस शख्स से अकेले निपटते हुए देखा गया।

चारों तरफ हो रही है एलिसा हीली की तारीफ

हीली ने विकेटकीपिंग के दस्ताने पहने के बावजूद उस शख्स को रोकने की पूरी कोशिश की। यह घटना एमआई की पारी की आखिरी गेंद से पहले हुई, जब तेज गेंदबाज अंजलि सरवनी ने सजीवन सजना को आउट कर दिया। मैच दोबारा शुरू होने से पहले कुछ देर के लिए रुका रहा।

एलिसा हीली ने जिस तरह मैदान पर घुसने वाले शख्स को हैंडल किया और उसको सबक सिखाया, उसके लिए हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। यहां तक कि मेंस क्रिकेटर भी पिच पर आने वाले लोगों के पास नहीं जाते हैं, लेकिन एक महिला होकर भी उन्होंने उस शख्स को पकड़ा और उसे दूर धकेलने की पूरी कोशिश की। हालांकि, बाद में सिक्योरिटी ने उसको पकड़ा और फिर जाकर उस पारी का आखिरी गेंद डाला गया।

A tough tackle this from @ahealy77 as a pitch invader briefly halts play at the M Chinnaswamy stadium during the #WPL match between #MI & #UPWarriorz
📸 @AseefToi pic.twitter.com/vYtxYH9cF5

— Manuja (@manujaveerappa) February 28, 2024

मैच की बात करें तो पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में लगातार दो मुकाबले जीते, लेकिन तीसरे मुकाबले में टीम को हार मिली। वहीं, यूपी वॉरियर्स को पहली जीत नसीब हुई। इससे पहले यूपी की टीम को दो मैचों में हार मिली थी। आरसीबी और दिल्ली की टीम ने यूपी को हराया था। अब यूपी की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज करके खुद को टूर्नामेंट में जिंदा रखा है। यूपी के लिए किरन नवगिरे ने शानदार बल्लेबाजी टीम के लिए की।

Exit mobile version